{"_id":"6928b1de8ee9dad3930adf69","slug":"opd-affected-in-kalayat-but-no-emergency-services-kaithal-news-c-18-1-knl1004-789648-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कलायत में ओपीडी प्रभावित पर आपातकालीन सेवाएं नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कलायत में ओपीडी प्रभावित पर आपातकालीन सेवाएं नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत। उपमंडल स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलायत में चिकित्सकों की दो घंटे की हड़ताल के कारण वीरवार की सुबह ओपीडी बंद रही, जिससे सामान्य चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित हुईं। इस दौरान 100 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे, जिन्हें चिकित्सकों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर दो घंटे की हड़ताल पर हैं और या तो प्रतीक्षा करें या दो घंटे बाद वापस आएं। हड़ताल के दौरान कोई आपातकालीन केस नहीं आया।
कलायत नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के 11 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इस समय प्रवर चिकित्सा अधिकारी समेत केवल चार चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में अस्पताल में करीब 450 मरीजों की ओपीडी चल रही है। मेडिकल ऑफिसर डा. कर्मजीत मलिक ने बताया कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल केवल ओपीडी तक सीमित थी, जबकि आपातकालीन सेवाएं और लेबर रूम पूरी तरह सक्रिय रहीं। इस हड़ताल में एसएमओ के अलावा डा. साहिल सिंह और डा. राजकुमार बिश्रोई शामिल थे।
डा. मलिक ने बताया कि 3 जून 2021 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किया था कि एसएमओ की सीधी भर्ती नहीं की जाएगी। अब सरकार सीधे भर्ती की योजना बना रही है, जिसका विरोध करते हुए डाक्टरों ने पेन डाउन हड़ताल आयोजित की।
डा. मलिक ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने संशोधित ढांचे को मंजूरी दे दी है, जिससे जल्द ही वेतनमान में अपेक्षित बढ़ोतरी हो जाएगी।
Trending Videos
कलायत। उपमंडल स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलायत में चिकित्सकों की दो घंटे की हड़ताल के कारण वीरवार की सुबह ओपीडी बंद रही, जिससे सामान्य चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित हुईं। इस दौरान 100 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे, जिन्हें चिकित्सकों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर दो घंटे की हड़ताल पर हैं और या तो प्रतीक्षा करें या दो घंटे बाद वापस आएं। हड़ताल के दौरान कोई आपातकालीन केस नहीं आया।
कलायत नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के 11 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इस समय प्रवर चिकित्सा अधिकारी समेत केवल चार चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में अस्पताल में करीब 450 मरीजों की ओपीडी चल रही है। मेडिकल ऑफिसर डा. कर्मजीत मलिक ने बताया कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल केवल ओपीडी तक सीमित थी, जबकि आपातकालीन सेवाएं और लेबर रूम पूरी तरह सक्रिय रहीं। इस हड़ताल में एसएमओ के अलावा डा. साहिल सिंह और डा. राजकुमार बिश्रोई शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डा. मलिक ने बताया कि 3 जून 2021 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किया था कि एसएमओ की सीधी भर्ती नहीं की जाएगी। अब सरकार सीधे भर्ती की योजना बना रही है, जिसका विरोध करते हुए डाक्टरों ने पेन डाउन हड़ताल आयोजित की।
डा. मलिक ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने संशोधित ढांचे को मंजूरी दे दी है, जिससे जल्द ही वेतनमान में अपेक्षित बढ़ोतरी हो जाएगी।