{"_id":"697baa79706c7ca70e080ba4","slug":"cm-flying-squad-raids-hospital-checks-records-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834910-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: अस्पताल में सीएम फ्लाइंग का छापा, जांचा रिकार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: अस्पताल में सीएम फ्लाइंग का छापा, जांचा रिकार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले के कैथल करनाल रोड पर स्थित मायरा हॉस्पिटल में वीरवार को कुरुक्षेत्र सीएम स्क्वायड की टीम ने रेड डाली। बताया जा रहा है की कुरुक्षेत्र सीएम फ्लाइंग की टीम को काफी शिकायतें मिली थीं कि इस अस्पताल में अवैध रूप से एमटीपी किट बेची जाती है और गर्भपात किया जाता है।
इसके तहत कैथल के नागरिक अस्पताल की सिविल सर्जन ने तीन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई थी इस जांच के लिए। टीम में कैथल के पीएनडीटी इंचार्ज डॉ. सचिन, पीएचसी क्योडक की मेडिकल ऑफिसर एमओ डॉ. हमिता और नागरिक अस्पताल के डॉ. अजय ने सीएम फ्लाइंग के साथ मिलकर अस्पताल परिसर की जांच की। इसके साथ ही दवाइयों की भी जांच की गई। हालांकि जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी मिली है कि जांच में कोई अनियमितता या संदिग्ध दवाई नहीं पाई गई है। डॉ. सचिन ने कहा कि जांच की रिपोर्ट बनाकर सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी।
Trending Videos
कैथल। जिले के कैथल करनाल रोड पर स्थित मायरा हॉस्पिटल में वीरवार को कुरुक्षेत्र सीएम स्क्वायड की टीम ने रेड डाली। बताया जा रहा है की कुरुक्षेत्र सीएम फ्लाइंग की टीम को काफी शिकायतें मिली थीं कि इस अस्पताल में अवैध रूप से एमटीपी किट बेची जाती है और गर्भपात किया जाता है।
इसके तहत कैथल के नागरिक अस्पताल की सिविल सर्जन ने तीन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई थी इस जांच के लिए। टीम में कैथल के पीएनडीटी इंचार्ज डॉ. सचिन, पीएचसी क्योडक की मेडिकल ऑफिसर एमओ डॉ. हमिता और नागरिक अस्पताल के डॉ. अजय ने सीएम फ्लाइंग के साथ मिलकर अस्पताल परिसर की जांच की। इसके साथ ही दवाइयों की भी जांच की गई। हालांकि जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी मिली है कि जांच में कोई अनियमितता या संदिग्ध दवाई नहीं पाई गई है। डॉ. सचिन ने कहा कि जांच की रिपोर्ट बनाकर सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी।