सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Eligible beneficiaries are wandering, more than 71 thousand applications are pending.

Kaithal News: भटक रहे पात्र लाभार्थी, 71 हजार से अधिक आवेदन लटके

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Wed, 10 Dec 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
Eligible beneficiaries are wandering, more than 71 thousand applications are pending.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

कैथल। जिले भर में हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए पात्र लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं। अटल सेवा केंद्रों पर पहुंचने के बावजूद आवेदन प्रक्रिया शुरू न होने के कारण लोगों को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। अगस्त माह से पहले लगभग 71 हजार 324 आवेदन परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दर्ज किए गए थे, लेकिन इन सभी के कार्ड अभी तक लंबित हैं।

आवेदन करने वाले लोग रोजाना बस अड्डा परिसर तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें “नए कार्ड नहीं आए” का जवाब मिल रहा है। इससे जहां लोगों का समय बर्बाद हो रहा है, वहीं जेब से अतिरिक्त खर्च भी वहन करना पड़ रहा है। अगस्त माह के बाद से जिले में एक भी नया हैप्पी कार्ड आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है। बार-बार लोग अटल सेवा केंद्र संचालकों से फोन पर संपर्क कर वेबसाइट की स्थिति की जानकारी लेते हैं, लेकिन हर बार- साइट बंद है का ही जवाब मिलता है। इससे परेशान लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। लाभार्थियों का कहना है कि जल्द से जल्द वेबसाइट को चालू कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए और पुराने लंबित कार्ड वितरित किए जाएं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी से 50 रुपये शुल्क लिया जाता है, जबकि कार्ड की लागत 109 रुपये है। कार्ड के वार्षिक रखरखाव के लिए 79 रुपये का खर्च सरकार वहन करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत हैप्पी कार्ड जारी किए जाते हैं। यह कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। इस कार्ड से लाभार्थी प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकते हैं।
आठ महीने से कार्ड नहीं बना : रामभज

खेड़ी गुलाम अली निवासी रामभज ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कार्ड बनकर नहीं आया है। वे कई बार बस अड्डा जा चुके हैं, लेकिन हर बार खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द कार्ड जारी करे, ताकि बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ मिल सके।
पांच बार अटल सेवा केंद्र के चक्कर काट चुकी हूं : बंतो

रोहेड़ा निवासी बंतो ने बताया कि वह बीते दो महीनों से हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कराने को लेकर अटल सेवा केंद्र के चक्कर काट रही हैं, लेकिन मुख्यालय की ओर से आवेदन वाली साइट बंद होने के कारण उनका काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पात्र लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रहा है।

यह मामला मुख्यालय के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हैप्पी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और पात्र लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

– टीएम विपुल कुमार
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed