{"_id":"6938784699589cef770384bf","slug":"the-drug-de-addiction-campaign-will-continue-till-january-6-kaithal-news-c-18-1-knl1004-798482-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: 6 जनवरी तक चलेगा नशा मुक्ति अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: 6 जनवरी तक चलेगा नशा मुक्ति अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कंवल कुमार ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पाराशर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा मुक्त अभियान शुरू किया गया है, जो छह जनवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और आमजन का सक्रिय सहयोग जरूरी है।
सीजेएम कंवल कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर अभियान की रूपरेखा की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान स्वस्थ और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें आम जनता की भागीदारी बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों और आम नागरिकों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जिले के विभिन्न गांवों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्त हरियाणा मिशन के अंतर्गत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग तथा विभिन्न एनजीओ के साथ तालमेल स्थापित किया गया है। अभियान के दौरान जागरूकता शिविर, काउंसलिंग सत्र, स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली, नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर, डॉ. बलविंदर सिंह और एआईपीआरओ अमित कौशिक आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
कैथल। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कंवल कुमार ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पाराशर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा मुक्त अभियान शुरू किया गया है, जो छह जनवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और आमजन का सक्रिय सहयोग जरूरी है।
सीजेएम कंवल कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर अभियान की रूपरेखा की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान स्वस्थ और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें आम जनता की भागीदारी बेहद आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों और आम नागरिकों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जिले के विभिन्न गांवों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्त हरियाणा मिशन के अंतर्गत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग तथा विभिन्न एनजीओ के साथ तालमेल स्थापित किया गया है। अभियान के दौरान जागरूकता शिविर, काउंसलिंग सत्र, स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली, नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर, डॉ. बलविंदर सिंह और एआईपीआरओ अमित कौशिक आदि उपस्थित रहे।