{"_id":"697ba6a211521984bc06407f","slug":"karnal-boxer-aanchal-won-kaithal-news-c-245-1-kht1009-144279-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: करनाल की मुक्केबाज आंचल जीतीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: करनाल की मुक्केबाज आंचल जीतीं
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय जगदीशपुरा में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। डॉ. बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, जगदीशपुरा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का वीरवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन कुल 14 मुकाबले हुए। 57 से 60 किलो भार वर्ग में दयाल सिंह कॉलेज करनाल की मुक्केबाज आंचल विजेता बनीं। हिसार के मुक्केबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि इसमें राज्य के विभिन्न 30 शिक्षण संस्थानों से लगभग 100 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं, जिनमें 65 लड़के और 35 लड़कियां शामिल हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन पर जिला खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारी राजेंद्र सिंह, विक्रम ढुल, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, संदीप पानू आदि उपस्थित रहे।
पुरुष मुक्केबाजी के प्रमुख परिणाम
50-55 किग्रा: आर्यन (सीआरएसयू, जींद)
55-60 किग्रा: साहिल (दयानंद कॉलेज, हिसार)
60-65 किग्रा: नितिन (केएमसी, नरवाना), मोहित (जाट कॉलेज, हिसार)
65-70 किग्रा: साहिल (सैनी कॉलेज, रोहतक)
70-75 किग्रा: साहिल सिहाग (डिफेंस कॉलेज, टोहाना), आदित्य (गवर्नमेंट कॉलेज, हिसार)
75-80 किग्रा: नवदीप (केवीएम कॉलेज, नरवाना)
80-85 किग्रा: अश्विनी (राजकीय महाविद्यालय, हांसी), रक्षित (राजकीय महाविद्यालय, हिसार)
महिला मुक्केबाजी के प्रमुख परिणाम
45-48 किग्रा: काजल (एमकेजेके, रोहतक)
51-54 किग्रा: नीलाक्षी (एमकेजेके, रोहतक)
57-60 किग्रा: आंचल (दयाल सिंह कॉलेज, करनाल)
65-70 किग्रा: नेहा (दयालंद कॉलेज, हिसार)
Trending Videos
कैथल। डॉ. बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, जगदीशपुरा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का वीरवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन कुल 14 मुकाबले हुए। 57 से 60 किलो भार वर्ग में दयाल सिंह कॉलेज करनाल की मुक्केबाज आंचल विजेता बनीं। हिसार के मुक्केबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि इसमें राज्य के विभिन्न 30 शिक्षण संस्थानों से लगभग 100 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं, जिनमें 65 लड़के और 35 लड़कियां शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के उद्घाटन पर जिला खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारी राजेंद्र सिंह, विक्रम ढुल, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, संदीप पानू आदि उपस्थित रहे।
पुरुष मुक्केबाजी के प्रमुख परिणाम
50-55 किग्रा: आर्यन (सीआरएसयू, जींद)
55-60 किग्रा: साहिल (दयानंद कॉलेज, हिसार)
60-65 किग्रा: नितिन (केएमसी, नरवाना), मोहित (जाट कॉलेज, हिसार)
65-70 किग्रा: साहिल (सैनी कॉलेज, रोहतक)
70-75 किग्रा: साहिल सिहाग (डिफेंस कॉलेज, टोहाना), आदित्य (गवर्नमेंट कॉलेज, हिसार)
75-80 किग्रा: नवदीप (केवीएम कॉलेज, नरवाना)
80-85 किग्रा: अश्विनी (राजकीय महाविद्यालय, हांसी), रक्षित (राजकीय महाविद्यालय, हिसार)
महिला मुक्केबाजी के प्रमुख परिणाम
45-48 किग्रा: काजल (एमकेजेके, रोहतक)
51-54 किग्रा: नीलाक्षी (एमकेजेके, रोहतक)
57-60 किग्रा: आंचल (दयाल सिंह कॉलेज, करनाल)
65-70 किग्रा: नेहा (दयालंद कॉलेज, हिसार)

डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय जगदीशपुरा में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर