{"_id":"696ea1416da50f39c806b2dc","slug":"probed-the-minds-of-mnrega-workers-will-now-discuss-with-senior-congress-leaders-kaithal-news-c-45-1-kur1001-148816-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: मनरेगा श्रमिकों का मन टटोला, अब कांग्रेस के बडे़ नेताओं संग करेंगे चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: मनरेगा श्रमिकों का मन टटोला, अब कांग्रेस के बडे़ नेताओं संग करेंगे चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। सियासी गुर सिख रहे हरियाणा व उत्तराखंड के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को चार दिन बाद फिर धरातल पर उतारा गया। वे जिले के सात गांवों के मनरेगा मजदूरों के पास पहुंचे और योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किए बदलाव व पहले से चल रही योजना पर मनरेगा मजदूरों से फीडबैक ली तो वहीं इसमें सुधार की गुंजाइश पर भी विस्तार से चर्चा की। माना जा रहा है कि विधायकों की ओर से इस पर रिपोर्ट तैयार की गई। अब 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र पहुंच रहे राहुल गांधी के समक्ष यह रिपोर्ट रखी जाएगी।
इससे पहले 15 जनवरी को भी दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को जिला के 12 गांवों में उतारा गया था। इस दौरान। उन्होंने गांव के हालात से लेकर आधारभूत सरंचना, जनगणना, हर क्षेत्र में विकास व आगे की सोच को लेकर विस्तार व गहनता से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट पर पंजाबी धर्मशाला में चल रही कार्यशाला में पार्टी के केंद्रीय नेता चर्चा कर चुके हैं तो अब यह रिपोर्ट राहुल गांधी के समक्ष भी रखे जाने की योजना है। दोनों ही रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को धरातल के गुर देंगे तो उनमें जोश भी भरेंगे। राहुल गांधी जिलाध्यक्षाें के परिजनों के अलावा कुछ मनरेगा मजदूरों से भी सीधी चर्चा कर सकते हैं। उनके आगमन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है तो वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं सोमवार को दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यशाला संयोजक सचिन राव ने धरातल पर काम करने के गुर सिखाए।
इन गांवों तक पहुंचे जिलाध्यक्ष
कार्यशाला में धरातल की राजनीति के गुर सीख रहे उत्तराखंड व हरियाणा के जिलाध्यक्ष गांव धुराला, गढ़ी रोडान, लोहार माजरा, डोडाखेड़ी, खिदरपुरा, झिमरेहड़ी व टिकरी खालसा।
संविधान व मनरेगा समेत अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रशिक्षण : राव नरेंद्र
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को पार्टी की नीतियों, पार्टी के इतिहास, देश के संविधान व मनरेगा समेत अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों द्वारा जिलाध्यक्षों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्ष गांवों में जाकर लोगों से भी मिले हैं। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी पहुंचेंगें जो जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे व उनके परिवारों से मुलाकात करेंगें।
Trending Videos
इससे पहले 15 जनवरी को भी दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को जिला के 12 गांवों में उतारा गया था। इस दौरान। उन्होंने गांव के हालात से लेकर आधारभूत सरंचना, जनगणना, हर क्षेत्र में विकास व आगे की सोच को लेकर विस्तार व गहनता से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट पर पंजाबी धर्मशाला में चल रही कार्यशाला में पार्टी के केंद्रीय नेता चर्चा कर चुके हैं तो अब यह रिपोर्ट राहुल गांधी के समक्ष भी रखे जाने की योजना है। दोनों ही रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को धरातल के गुर देंगे तो उनमें जोश भी भरेंगे। राहुल गांधी जिलाध्यक्षाें के परिजनों के अलावा कुछ मनरेगा मजदूरों से भी सीधी चर्चा कर सकते हैं। उनके आगमन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है तो वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं सोमवार को दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यशाला संयोजक सचिन राव ने धरातल पर काम करने के गुर सिखाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन गांवों तक पहुंचे जिलाध्यक्ष
कार्यशाला में धरातल की राजनीति के गुर सीख रहे उत्तराखंड व हरियाणा के जिलाध्यक्ष गांव धुराला, गढ़ी रोडान, लोहार माजरा, डोडाखेड़ी, खिदरपुरा, झिमरेहड़ी व टिकरी खालसा।
संविधान व मनरेगा समेत अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रशिक्षण : राव नरेंद्र
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्षों को पार्टी की नीतियों, पार्टी के इतिहास, देश के संविधान व मनरेगा समेत अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों द्वारा जिलाध्यक्षों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों प्रदेशों के जिलाध्यक्ष गांवों में जाकर लोगों से भी मिले हैं। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी पहुंचेंगें जो जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे व उनके परिवारों से मुलाकात करेंगें।