{"_id":"696f55b7d3c54f8daf000337","slug":"video-bhakiyu-chaduni-protest-for-paddy-scam-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल: धान घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर भाकियू चढ़ूनी ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल: धान घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर भाकियू चढ़ूनी ने किया प्रदर्शन
हरियाणा में धान खरीद में 5 हजार करोड़ से अधिक के धान घोटाले की सीबीआई जांच करवाने आम जनता व किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व में मंगलवार को हनुमान वाटिका से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन कर रोष मार्च निकाला। भाकियू (चढ़ूनी) की जिला स्तरीय बैठक हनुमान वाटिका में जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने किया। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को संबोधित किया और वहां से किसान एक जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे जिला प्रशासन को आम जनता व किसानों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इसके अलावा धान घोटाले की निष्पक्ष सीबीआई जांच को लेकर 14 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि धान खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल व राज्य की खरीद एजैंसियों, मंडी प्रशासन, कृषि व किसान कल्याण विभाग द्वारा किए गए कार्यों में गंभीर अनियमितताएं, संदिग्ध सत्यापन फर्जी रकवा वदी व अवैध खरीद के गंभीर मामले सामने आए हैं, जिनमें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को हजारों करोड रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग पत्र में घोटाले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच तत्काल करवाए जाने, घोटाले से संबंधित सभी रिकॉर्ड जब्त करके संरक्षित करने के लिए तत्काल निर्देश दिए जाने, खरीद एवं सत्यापन में शामिल अधिकारीयों एवं कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।