{"_id":"696e961a7216e24ff3054397","slug":"relief-from-the-sun-rain-expected-on-24th-kaithal-news-c-18-1-knl1004-828068-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: धूप से राहत, 24 को बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: धूप से राहत, 24 को बारिश के आसार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। सोमवार सुबह आसमान साफ रहा और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। पार्कों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग धूप सेंकते नजर आए। पिछले कई दिनों से छाई धुंध भी पूरी तरह छंट गई, जिससे दृश्यता बेहतर रही। मौसम विभाग ने 24 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है।
बीते दिनों लगातार पड़ रही ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे और केवल जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे थे। सोमवार को धूप खिलने के बाद बाजारों में भी रौनक लौट आई। मौसम में आए इस बदलाव से आमजन ने राहत की सांस ली।
सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी बढ़कर आठ डिग्री तक पहुंच गया। इससे पहले कई दिनों तक न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास बना हुआ था। मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी के बीच आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान हवाओं की गति लगभग तीन किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है, जबकि 24 जनवरी को हल्की बारिश के आसार भी बताए जा रहे हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम समन्वयक रमेश चंद्र ने बताया कि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नियमित रूप से खेतों का निरीक्षण करें और फसलों में किसी भी प्रकार की बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ या कृषि डॉक्टर से सलाह लें।
गेहूं और सरसों की फसल को मिला फायदा
ठंड के असर से गेहूं की फसल में अच्छा फुटाव हो रहा है, जिससे किसानों को लागत के अनुसार बेहतर पैदावार की उम्मीद है। धूप निकलने के बाद मुरझाए हुए सरसों के फूल फिर से खिल उठे हैं और पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर पैदावार की संभावना बन रही है। सब्जी उत्पादकों के लिए भी मौजूदा मौसम अनुकूल बना है। बीते दिनों ठंड से शिमला मिर्च, हरी मिर्च, फूलगोभी और पत्ता गोभी सहित कई सब्जियों की फसलों का विकास प्रभावित हो रहा था और पौधे एक ही अवस्था में अटके हुए थे।
Trending Videos
कैथल। सोमवार सुबह आसमान साफ रहा और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। पार्कों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग धूप सेंकते नजर आए। पिछले कई दिनों से छाई धुंध भी पूरी तरह छंट गई, जिससे दृश्यता बेहतर रही। मौसम विभाग ने 24 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है।
बीते दिनों लगातार पड़ रही ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे और केवल जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे थे। सोमवार को धूप खिलने के बाद बाजारों में भी रौनक लौट आई। मौसम में आए इस बदलाव से आमजन ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी बढ़कर आठ डिग्री तक पहुंच गया। इससे पहले कई दिनों तक न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास बना हुआ था। मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी के बीच आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान हवाओं की गति लगभग तीन किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है, जबकि 24 जनवरी को हल्की बारिश के आसार भी बताए जा रहे हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम समन्वयक रमेश चंद्र ने बताया कि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नियमित रूप से खेतों का निरीक्षण करें और फसलों में किसी भी प्रकार की बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ या कृषि डॉक्टर से सलाह लें।
गेहूं और सरसों की फसल को मिला फायदा
ठंड के असर से गेहूं की फसल में अच्छा फुटाव हो रहा है, जिससे किसानों को लागत के अनुसार बेहतर पैदावार की उम्मीद है। धूप निकलने के बाद मुरझाए हुए सरसों के फूल फिर से खिल उठे हैं और पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर पैदावार की संभावना बन रही है। सब्जी उत्पादकों के लिए भी मौजूदा मौसम अनुकूल बना है। बीते दिनों ठंड से शिमला मिर्च, हरी मिर्च, फूलगोभी और पत्ता गोभी सहित कई सब्जियों की फसलों का विकास प्रभावित हो रहा था और पौधे एक ही अवस्था में अटके हुए थे।