{"_id":"696e95f407c0039e2800f021","slug":"relief-from-the-sun-rain-expected-on-24th-kaithal-news-c-245-1-kht1013-143864-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: विधायक हंस ने एसडीएम को प्लास्टिक झुनझुना थमाने का किया प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: विधायक हंस ने एसडीएम को प्लास्टिक झुनझुना थमाने का किया प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह को झूंझना पकड़ाते हुए विधायक देवेंद्र हंस मौके पर जमा अन्य लोग।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुहला-चीका (कैथल)। बीडीपीओ परिसर में बनी दुकानों की लंबाई बढ़ाने के मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस और एसडीएम गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह के बीच सोमवार को एक बार फिर तीखी झड़प हुई। विधायक अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में धरना देने पहुंचे और कार्रवाई को लेकर जवाब-तलब किया। साथ ही एसडीएम को झुनझुना थमाने का प्रयास किया।
इससे पहले एसडीएम ने स्पष्ट किया कि भूमि सरकार की है और पंचायत समिति दुकानों की लंबाई बढ़ाने या न बढ़ाने के फैसले में पूरी तरह सक्षम है। इस पर विधायक देवेंद्र हंस संतुष्ट नहीं हुए और पास खड़े व्यक्ति की जेब से प्लास्टिक का झुनझुना निकालकर एसडीएम को थमाने का प्रयास किया, साथ ही कहा, “आपसे कुछ नहीं होगा। इसे पकड़िए और बजाते रहिए।” इस पर एसडीएम ने तुरंत विधायक का हाथ झटका और दूरी बनाए रखी।
इसके बाद विधायक देवेंद्र हंस, हरदीप बदसुई, ओमप्रकाश बुधु, जगजीत सिंह, दीपक व पूर्व अध्यक्ष के प्रतिनिधि भगत सिंह भागल ने एसडीएम और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
मामला क्या है
चीका के बीडीपीओ कार्यालय परिसर में आठ दुकानों की लंबाई बढ़ाने का कार्य दिसंबर में शुरू हुआ था। विवाद उस समय बढ़ा जब निर्माण कार्य शनिवार-रविवार को देर रात तक चलता रहा। कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद एसडीएम ने जांच तक निर्माण कार्य रोक दिया।
लगभग एक माह तक निर्माण अधर में पड़ा रहने के बाद, पिछले शनिवार को ठेकेदार ने अधूरे निर्माण को पूरा करने का प्रयास किया। जैसे ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस व अन्य लोग मौके पर पहुंचे, कार्य कर रहे मजदूर और मिस्त्री भाग खड़े हुए।
विधायक ने शनिवार को ही चेतावनी दी थी कि यदि दो दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे सोमवार से एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे।
एसडीएम का बयान
एसडीएम गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सरकारी भूमि पर बनी दुकानों की लंबाई बढ़ाने का निर्णय पंचायत समिति और बीडीपीओ की अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।
Trending Videos
गुहला-चीका (कैथल)। बीडीपीओ परिसर में बनी दुकानों की लंबाई बढ़ाने के मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस और एसडीएम गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह के बीच सोमवार को एक बार फिर तीखी झड़प हुई। विधायक अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय में धरना देने पहुंचे और कार्रवाई को लेकर जवाब-तलब किया। साथ ही एसडीएम को झुनझुना थमाने का प्रयास किया।
इससे पहले एसडीएम ने स्पष्ट किया कि भूमि सरकार की है और पंचायत समिति दुकानों की लंबाई बढ़ाने या न बढ़ाने के फैसले में पूरी तरह सक्षम है। इस पर विधायक देवेंद्र हंस संतुष्ट नहीं हुए और पास खड़े व्यक्ति की जेब से प्लास्टिक का झुनझुना निकालकर एसडीएम को थमाने का प्रयास किया, साथ ही कहा, “आपसे कुछ नहीं होगा। इसे पकड़िए और बजाते रहिए।” इस पर एसडीएम ने तुरंत विधायक का हाथ झटका और दूरी बनाए रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद विधायक देवेंद्र हंस, हरदीप बदसुई, ओमप्रकाश बुधु, जगजीत सिंह, दीपक व पूर्व अध्यक्ष के प्रतिनिधि भगत सिंह भागल ने एसडीएम और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
मामला क्या है
चीका के बीडीपीओ कार्यालय परिसर में आठ दुकानों की लंबाई बढ़ाने का कार्य दिसंबर में शुरू हुआ था। विवाद उस समय बढ़ा जब निर्माण कार्य शनिवार-रविवार को देर रात तक चलता रहा। कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद एसडीएम ने जांच तक निर्माण कार्य रोक दिया।
लगभग एक माह तक निर्माण अधर में पड़ा रहने के बाद, पिछले शनिवार को ठेकेदार ने अधूरे निर्माण को पूरा करने का प्रयास किया। जैसे ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस व अन्य लोग मौके पर पहुंचे, कार्य कर रहे मजदूर और मिस्त्री भाग खड़े हुए।
विधायक ने शनिवार को ही चेतावनी दी थी कि यदि दो दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे सोमवार से एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे।
एसडीएम का बयान
एसडीएम गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सरकारी भूमि पर बनी दुकानों की लंबाई बढ़ाने का निर्णय पंचायत समिति और बीडीपीओ की अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।