{"_id":"697a6c67ae60dabdff01733f","slug":"relief-from-the-morning-sun-but-the-winds-increased-the-chill-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834146-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सुबह धूप से राहत पर हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सुबह धूप से राहत पर हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह शहरवासियों के लिए राहत भरी रही, जब धूप खिली रही। हालांकि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही और धूप में बैठने के बावजूद ठंड का अहसास होता रहा।
जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नीचे है, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है।
सुबह कोहरा न होने से वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई, जिससे यातायात सामान्य रहा। वहीं, ठंडी हवाओं के चलते लोग सुबह-शाम घरों से कम निकले और अलाव का सहारा लेते नजर आए।
दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कैथल और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
ठंडी हवाओं के कारण बाजारों में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही। मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिनों में रात का तापमान फिर से गिर सकता है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।
बारिश व ठंड गेहूं की फसल के लिए वरदान : डॉ. कर्मचंद
कृषि विभाग, कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि बारिश और ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है। इससे फसल की बढ़वार अच्छी होगी और उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बारिश का दौर लंबे समय तक जारी रहा तो पीला रतुआ रोग का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में किसानों को फसल की निगरानी करनी चाहिए।
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 28 जनवरी को आंशिक बादलवाई की संभावना है। इस दौरान रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मौसम विशेषज्ञ
Trending Videos
कैथल। मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह शहरवासियों के लिए राहत भरी रही, जब धूप खिली रही। हालांकि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही और धूप में बैठने के बावजूद ठंड का अहसास होता रहा।
जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नीचे है, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह कोहरा न होने से वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई, जिससे यातायात सामान्य रहा। वहीं, ठंडी हवाओं के चलते लोग सुबह-शाम घरों से कम निकले और अलाव का सहारा लेते नजर आए।
दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कैथल और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
ठंडी हवाओं के कारण बाजारों में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही। मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिनों में रात का तापमान फिर से गिर सकता है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।
बारिश व ठंड गेहूं की फसल के लिए वरदान : डॉ. कर्मचंद
कृषि विभाग, कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि बारिश और ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है। इससे फसल की बढ़वार अच्छी होगी और उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बारिश का दौर लंबे समय तक जारी रहा तो पीला रतुआ रोग का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में किसानों को फसल की निगरानी करनी चाहिए।
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 28 जनवरी को आंशिक बादलवाई की संभावना है। इस दौरान रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मौसम विशेषज्ञ