सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   The car lost control after encountering an animal and collided with a tree, killing the husband, wife, and son.

Kaithal News: सामने आए पशु से अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराई, पति-पत्नी और बेटे की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Thu, 29 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
The car lost control after encountering an animal and collided with a tree, killing the husband, wife, and son.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


कैथल। नेशनल हाईवे-152 के पास कुरुक्षेत्र रोड पर मंगलवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता, पुत्र और मां की मौत हो गई, जबकि परिवार का एक युवक घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब कार के आगे अचानक पशु आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।



हादसे में चिरंजीव कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय देवराज, उनकी 72 वर्षीय पत्नी उषा और 45 वर्षीय बेटे सचिन की मौत हो गई। कार में सवार दंपति का 19 वर्षीय पोता हनुमंत घायल हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवराज, उषा और सचिन को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि हादसे के समय वैगनआर कार में चार लोग सवार थे। मृतकों के अलावा घायल हनुमंत कार की पिछली सीट पर बैठा था। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।



शाहबाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौट रहे थे देवराज



चिरंजीव कॉलोनी निवासी राजीव ने बताया कि उनके पिता देवराज का शाहबाद के एक अस्पताल में टांगों में सूजन की बीमारी का इलाज चल रहा था। वह पिछले 15 दिनों से भर्ती थे और मंगलवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। देवराज को लेने के लिए उनका बेटा सचिन कार लेकर गया था। उनके साथ पत्नी उषा और बेटा हनुमंत भी थे।



रात करीब साढ़े 11 बजे जब कार नेशनल हाईवे-152 के नजदीक पहुंची, तभी अचानक एक पशु सामने आ गया। पशु से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।



पांच फरवरी को घर में थी शादी, मातम में बदली खुशियां



परिजनों ने बताया कि परिवार में पांच फरवरी को लड़की की शादी तय थी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। देवराज के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल था और सभी इस बात को लेकर उत्साहित थे कि वह शादी के कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे लेकिन हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दर्दनाक हादसा शहरभर में चर्चा का विषय बना रहा और हर किसी की जुबान पर यही शब्द थे कि बहुत बुरा हुआ।



वर्जन



सदर थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि चिरंजीव कॉलोनी निवासी देवराज शाहबाद से अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ लौट रहे थे। देर रात करीब साढ़े 11 बजे कार के आगे अचानक पशु आने से वाहन पेड़ से टकरा गया। हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि एक युवक घायल है। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed