{"_id":"6926123da3d5bef86d0359c5","slug":"accused-arrested-five-years-after-robbery-karnal-news-c-18-knl1031-787719-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: लूट के पांच साल बाद पकड़ा आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: लूट के पांच साल बाद पकड़ा आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। निसिंग के कुचपुरा गांव में 2 जनवरी, 2021 को शुभम लॉजिस्टिक कंपनी के गार्ड को बंधक बनाकर धान के 315 कट्टे लूटने के मामले में असंध सीआईए की टीम ने लूट के करीब पांच साल बाद हिसार जिला के भैणी काल्लर निवासी आरोपी भजन लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी का सात दिन के रिमांड मंजूर किया है। आरोपी पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में लूट, डकैती और चोरी की 50 के करीब प्राथमिकी दर्ज हैं।
असंध सीआईए प्रभारी सुलिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने लूट के गिरोह के मुख्य आरोपी भजनलाल को गुरुग्राम की भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी, 2021 को शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने निसिंग पुलिस को शिकायत दी थी कि दोपहर के समय धान के गोदाम की रेकी कर रात को आरोपी व उसके अन्य साथियों ने शुभम लॉजिस्टिक कंपनी कुचपुरा में धान के गोदाम में पहुंचकर डंडों से उसकी पिटाई की। उसका लाइसेंसी हथियार छीनकर गोदाम से धान के 315 कट्टे लूट लिए थे। इस पर निसिंग पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Trending Videos
करनाल। निसिंग के कुचपुरा गांव में 2 जनवरी, 2021 को शुभम लॉजिस्टिक कंपनी के गार्ड को बंधक बनाकर धान के 315 कट्टे लूटने के मामले में असंध सीआईए की टीम ने लूट के करीब पांच साल बाद हिसार जिला के भैणी काल्लर निवासी आरोपी भजन लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी का सात दिन के रिमांड मंजूर किया है। आरोपी पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में लूट, डकैती और चोरी की 50 के करीब प्राथमिकी दर्ज हैं।
असंध सीआईए प्रभारी सुलिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने लूट के गिरोह के मुख्य आरोपी भजनलाल को गुरुग्राम की भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी, 2021 को शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने निसिंग पुलिस को शिकायत दी थी कि दोपहर के समय धान के गोदाम की रेकी कर रात को आरोपी व उसके अन्य साथियों ने शुभम लॉजिस्टिक कंपनी कुचपुरा में धान के गोदाम में पहुंचकर डंडों से उसकी पिटाई की। उसका लाइसेंसी हथियार छीनकर गोदाम से धान के 315 कट्टे लूट लिए थे। इस पर निसिंग पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन