{"_id":"6926133c5dbb7c6eda04272b","slug":"there-is-daily-traffic-jam-in-the-city-causing-inconvenience-to-the-people-karnal-news-c-18-knl1018-788093-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: शहर में रोजाना लग रहा जाम, लोगों को हो रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: शहर में रोजाना लग रहा जाम, लोगों को हो रही परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
शहर में रोजाना लग रहा जाम, लोगों को हो रही परेशानी
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
असंध। असंध के मुख्य चौराहे से सालवन चौक तक लगने वाला जाम नगरवासियों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। रोजाना दोपहर के बाद वाहनों को लंबी लाइनें लग जाती हैं। जींद चौक का मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है, जिसे लोग करनाल, सालवन से पानीपत, जींद और कैथल आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसी रास्ते पर कई बार लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है। वाहन चालकों के अलावा पैदल चलने वालों के लिए भी जाम मुसीबत बन जाता है।
-ट्रैफिक नियंत्रण न होने से लग रहा जाम
सुशील शर्मा ने कहा कि जाम लगने का मुख्य कारण ट्रैफिक नियंत्रण न होना है। नगर के मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए तो शहर में जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
-बड़े वाहनों की वजह से लग रहा जाम
करणवीर सिंह गाबा ने कहा की शहर में बड़े वाहनों पर पाबंदी होने के बाद भी वाहन अंदर से ही गुजरते हैं, जिसकी वजह से शहर में जाम की समस्या रहती है। अगर बड़े वाहन बाइपास से मोड़ दिए जाए तो जाम से निजात मिल सकती है।
-जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जरूरी
आशीष शर्मा ने कहा की जाम की समस्या से निजात पाने के लिए हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस जरूरी है ताकि वाहन को सही दिशा दिखाए और वाहन चालक ओवरटेक न करे। मुख्य चौराहों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करनी चाहिए।
-जींद चौक पर गोल चक्कर बनाना चाहिए
पार्थ अरोड़ा ने कहा की मेन चौक पर सबसे ज्यादा जाम रहता है। अगर जींद चौक पर गोल चक्कर बना दिया जाए तो वाहन अपनी लेन में चलेंगे और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
Trending Videos
असंध। असंध के मुख्य चौराहे से सालवन चौक तक लगने वाला जाम नगरवासियों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। रोजाना दोपहर के बाद वाहनों को लंबी लाइनें लग जाती हैं। जींद चौक का मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है, जिसे लोग करनाल, सालवन से पानीपत, जींद और कैथल आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसी रास्ते पर कई बार लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है। वाहन चालकों के अलावा पैदल चलने वालों के लिए भी जाम मुसीबत बन जाता है।
-ट्रैफिक नियंत्रण न होने से लग रहा जाम
सुशील शर्मा ने कहा कि जाम लगने का मुख्य कारण ट्रैफिक नियंत्रण न होना है। नगर के मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए तो शहर में जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
-बड़े वाहनों की वजह से लग रहा जाम
करणवीर सिंह गाबा ने कहा की शहर में बड़े वाहनों पर पाबंदी होने के बाद भी वाहन अंदर से ही गुजरते हैं, जिसकी वजह से शहर में जाम की समस्या रहती है। अगर बड़े वाहन बाइपास से मोड़ दिए जाए तो जाम से निजात मिल सकती है।
-जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जरूरी
आशीष शर्मा ने कहा की जाम की समस्या से निजात पाने के लिए हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस जरूरी है ताकि वाहन को सही दिशा दिखाए और वाहन चालक ओवरटेक न करे। मुख्य चौराहों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करनी चाहिए।
-जींद चौक पर गोल चक्कर बनाना चाहिए
पार्थ अरोड़ा ने कहा की मेन चौक पर सबसे ज्यादा जाम रहता है। अगर जींद चौक पर गोल चक्कर बना दिया जाए तो वाहन अपनी लेन में चलेंगे और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।