{"_id":"695433d23f449e69e807ae71","slug":"cash-and-clothes-stolen-after-breaking-the-shop-shutter-karnal-news-c-18-knl1018-812932-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: दुकान का शटर तोड़कर नकदी और कपड़े चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: दुकान का शटर तोड़कर नकदी और कपड़े चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। शहर के हांसी रोड पर मंगलवार सुबह चोरों ने कपड़ों की दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और कपड़े चोरी कर लिये। पड़ोस के लोगों ने जब शटर खुला देखा तो दुकानदार को सूचना दी। थाना शहर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार सोनिया ने बताया कि उनकी हांसी रोड पर कपड़े की दुकान है। वह सोमवार रात को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह पड़ोस के दुकानदारों ने फोन करके सूचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। जब वह दुकान पर पहुंचे तो गल्ले से नकदी गायब थी। कपड़े भी चोरी हो गए थे। दुकान में मौजूद नकदी और कपड़ों को मिलाकर उन्हें करीब 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा है।
सोनिया ने बताया कि वह कपड़े बेचकर घर का गुजारा चलाती थीं। सोनिया के भाई रूपेश ने बताया कि दुकान के बाहर हमेशा लाइट जलती थी, लेकिन चोरी की वारदात के समय बंद थी। चोरों ने वारदात से पहले आसपास के घरों के बाहर कुंडियां भी लगा दी थीं। उन्होंने चोरी की सूचना डायल-112 की टीम को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शिकायत के आधार पर थाना शहर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
Trending Videos
करनाल। शहर के हांसी रोड पर मंगलवार सुबह चोरों ने कपड़ों की दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और कपड़े चोरी कर लिये। पड़ोस के लोगों ने जब शटर खुला देखा तो दुकानदार को सूचना दी। थाना शहर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार सोनिया ने बताया कि उनकी हांसी रोड पर कपड़े की दुकान है। वह सोमवार रात को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह पड़ोस के दुकानदारों ने फोन करके सूचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। जब वह दुकान पर पहुंचे तो गल्ले से नकदी गायब थी। कपड़े भी चोरी हो गए थे। दुकान में मौजूद नकदी और कपड़ों को मिलाकर उन्हें करीब 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनिया ने बताया कि वह कपड़े बेचकर घर का गुजारा चलाती थीं। सोनिया के भाई रूपेश ने बताया कि दुकान के बाहर हमेशा लाइट जलती थी, लेकिन चोरी की वारदात के समय बंद थी। चोरों ने वारदात से पहले आसपास के घरों के बाहर कुंडियां भी लगा दी थीं। उन्होंने चोरी की सूचना डायल-112 की टीम को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शिकायत के आधार पर थाना शहर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।