{"_id":"65124cd7f37e1e7a3408e1dc","slug":"karnal-businessman-murder-case-police-will-take-help-of-interpol-to-arrest-sagar-of-gogi-gang-sitting-abroad-2023-09-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"करनाल का व्यापारी हत्याकांड: विदेश में बैठे गोगी गैंग के सागर की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद लेगी पुलिस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
करनाल का व्यापारी हत्याकांड: विदेश में बैठे गोगी गैंग के सागर की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद लेगी पुलिस
संजू कुमार, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 26 Sep 2023 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार
करनाल के झंझाड़ी निवासी जयभगवान (64) गांव में ही किराना की दुकान चलाता था। इसी दौरान कार सवार करीब पांच बदमाश आए और दुकान पर बैठे जयभगवान पर ताबड़तोड़ गोलियों बरसानी शुरू कर दी। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद से प्रयास किए जा रहे हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos
विस्तार
गैंगवार में झंझाड़ी में कार सवार पांच शूटरों ने दुकान में व्यापारी को 29 गोलियां मारी थी। इसका खुलासा व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने किया है। सूत्रों के अनुसार शूटरों ने इस वारदात में स्वचालित और नौ एमएम पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। इस वारदात के बाद अमेरिका में रह रहे दिल्ली के गोगी गैंग से जुड़े अंजनथली के पूर्व सरपंच के बेटे सागर चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर व्यापारी जयभगवान की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद पुलिस गैंगवार रोकने के लिए इंटरपोल की मदद लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। सोमवार को व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गांव में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक के परिवार की बढ़ाई सुरक्षा
झंझाड़ी निवासी जयभगवान (64) गांव में ही किराना की दुकान चलाता था। रोजाना की तरह उसने रविवार को सुबह छह बजे दुकान खोली थी। धर्मबीर और उसके भाई दुकान पर एक साथ आए थे। सुबह करीब 9:30 बजे धर्मबीर भोजन करने घर चला गया था। दुकान पर जयभगवान अकेला था। इसी दौरान कार सवार करीब पांच बदमाश आए और दुकान पर बैठे जयभगवान पर ताबड़तोड़ गोलियों बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर भाई धर्मबीर उस तरफ दौड़ा तो बदमाश फरार हो चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मबीर ने जयभगवान को लहूलुहान हालत में देखा। इसी दौरान गांव के पास से गुजर रही एम्बुलेंस को लोगों ने रोका और आनन-फानन व्यापारी को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, मगर वहां पर डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर व्यापारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। व्यापारी की हत्या के बाद पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पीसीआर और डायल 112 के अलावा सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।
बदमाशों ने मौके पर खड़े लोगों को दी थी धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आई-20 कार में सवार होकर करीब पांच से छह बदमाश आए और दुकान के पास गाड़ी से उतरे फिर व्यापारी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर खड़े लोगों को बदमाशों ने धमकी दी कि कोई आगे आया तो मार देंगे। डर के कारण कोई आगे नहीं आया और बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले।
शुक्र है घर चला गया था : धर्मबीर
घर से धर्मबीर और उसके भाई जयभगवान दुकान पर एक साथ आए थे। करीब 9:30 बजे धर्मबीर घर पर खाना खाने के लिए चला गया। धर्मबीर के जाने के पौने घंटे बाद कार सवार बदमाश आ गए। जयभगवान को दुकान में बैठा देख ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनने के बाद धर्मबीर दौड़ा। तब तक बदमाश भाग चुके थे।
अधिकारी के अनुसार
इंटरपोल की मदद के साथ-साथ हर तरह से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। गैंगस्टरों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। - सतेंद्र गुप्ता, आईजी करनाल रेंज