सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   High-level infrastructure is being made available to the players, medals will increase in the Olympics: Nayab Saini

खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया जा रहा उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, ओलंपिक में बढ़ेंगे पदक : नायब सैनी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:27 AM IST
विज्ञापन
High-level infrastructure is being made available to the players, medals will increase in the Olympics: Nayab Saini
कुरुक्षेत्र। उद्घाटन के बाद एस्ट्रोट्रफ पर हॉकी खेलने के दौरान गोल के लिए स्टोक मारने का प्रयास
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सैनी वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियाें से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे ओलंपिक पदक बढ़ेंगे और नए खिलाड़ी भी तैयार होंगे। यही नहीं प्रदेश में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार की तरफ से खेल नर्सरियों के साथ-साथ अन्य खेल केंद्र भी बनाए गए हैं। सरकार ने खिलाड़ियाें को उच्च स्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई हैं जिसके कारण खिलाड़ी देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतकर ला रहे हैं।
Trending Videos


इससे पहले मुख्यमंत्री सैनी व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित सिंथेटिक हॉकी मैदान का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया योजना के तहत आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ऑल वेदर स्विमिंग पूल के प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री और खेल राज्य मंत्री ने स्वयं हॉकी स्टिक थामी और नए सिंथेटिक ट्रैक पर जोरदार स्ट्रोक लगाकर मैदान का परीक्षण किया। मुख्यमंत्री व खेल मंत्री के स्ट्रोक देख खिलाड़ी भी उत्साह से भर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंथेटिक हॉकी खेल मैदान से अब उभरते हुए हॉकी खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना से राज्य के खिलाड़ी ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और भी अधिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। यह आयोजन न केवल बुनियादी ढांचे के विकास का प्रतीक रहा बल्कि हरियाणा को देश का खेल हब बनाए रखने के संकल्प को भी दोहराया गया। इस मौके पर विवि कुलसचिव प्रो. वीरेंद्र पाल, खेल निदेशक प्रो. डीएस राणा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खेल मंत्रालय से मिला 10 करोड़ का बजट
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बनाए गए सिंथेटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से 10 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया था। इस बजट से 5.50 करोड़ रुपये हॉकी खेल मैदान पर खर्च किए गए हैं और 4.50 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपर्पज इंडोर खेल हॉल का निर्माण किया जाएगा।

कुरुक्षेत्र। उद्घाटन के बाद एस्ट्रोट्रफ पर हॉकी खेलने के दौरान गोल के लिए स्टोक मारने का प्रयास

कुरुक्षेत्र। उद्घाटन के बाद एस्ट्रोट्रफ पर हॉकी खेलने के दौरान गोल के लिए स्टोक मारने का प्रयास

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed