{"_id":"69729b7412bd64a6650b0747","slug":"sit-formed-to-probe-theft-at-handloom-entrepreneurs-house-kurukshetra-news-c-244-1-pnp1012-151036-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: हैंडलूम उद्यमी के घर में चोरी की जांच के लिए एसआईटी गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: हैंडलूम उद्यमी के घर में चोरी की जांच के लिए एसआईटी गठित
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। एसपी ने सेक्टर-12 में मात्र नौ मिनट में हैंडलूम उद्यमी के घर हुई 45 लाख रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है।। उन्होंने डीएसपी सुरेश सैनी के नेतृत्व में सीआईए की तीनों टीमों और चांदनीबाग थाना प्रभारी को एसआईटी में शामिल किया है। सभी टीमों ने पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन अभी तक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्धों की पहचान नहीं कर पाई। पांच माह में दो उद्यमियों की कोठी में चोरी होने से पूरे क्षेत्र में रोष है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने बुधवार शाम को शहर के पॉश सेक्टर-12 में कारोबारी ईश खुराना की कोठी में मात्र नौ मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आराम से आए दरवाजा खोला और पालतू कुत्ते को बिस्किट खिलाकर अंदर चले गए। कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों आरोपी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से ही पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है। दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी ने डीएसपी सुरेश सैनी के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है। इसके बाद से ही सीआईए की तीनों टीमों के साथ चांदनी बाग थाना पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस टीमों ने वीरवार को भी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। आस-पास के क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दिनभर में 100 से अधिक फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों संदिग्ध सेक्टर-11 की मार्केट की ओर भागे थे। जहां पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। अब आगे की फुटेज खंगालने में जुटी है।
-- -- -
पहले से जानकार होने के बिंदू पर भी चल रही जांच
जिस तरीके से बदमाशों ने मात्र आठ-नौ मिनट में वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान है। बाहर से आने वाले व्यक्ति को इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम कैसे मिल गई। पुलिस को शक है कि कोई ऐसा व्यक्ति भी चोरी में शामिल है जो पहले से घर के बारे में पूरी जानकारी रखता था। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है। कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।
-- --
सवा कराेड़ की चोरी के खुलासे पर उठे थे सवाल
इससे पहले सितंबर माह में सेक्टर-12 में ही उद्यमी गौरव कटारिया की कोठी में भी सवा करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पर पुलिस चोरी की रकम बरामद नहीं कर पाई थी। जिससे पुलिस के खुलासे पर भी सवाल उठे थे और पीड़ित परिवार भी संतुष्ट नहीं हुआ था। इसलिए इस बार खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
वर्जन -
चोरी का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें सीआईए की तीनों टीमों को शामिल किया गया। कुछ तथ्य सामने आए हैं। जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।
भूपेंद्र सिंह, एसपी।
-- --
Trending Videos
जानकारी के अनुसार चोरों ने बुधवार शाम को शहर के पॉश सेक्टर-12 में कारोबारी ईश खुराना की कोठी में मात्र नौ मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आराम से आए दरवाजा खोला और पालतू कुत्ते को बिस्किट खिलाकर अंदर चले गए। कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों आरोपी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से ही पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है। दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी ने डीएसपी सुरेश सैनी के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है। इसके बाद से ही सीआईए की तीनों टीमों के साथ चांदनी बाग थाना पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस टीमों ने वीरवार को भी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। आस-पास के क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दिनभर में 100 से अधिक फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों संदिग्ध सेक्टर-11 की मार्केट की ओर भागे थे। जहां पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। अब आगे की फुटेज खंगालने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले से जानकार होने के बिंदू पर भी चल रही जांच
जिस तरीके से बदमाशों ने मात्र आठ-नौ मिनट में वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान है। बाहर से आने वाले व्यक्ति को इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम कैसे मिल गई। पुलिस को शक है कि कोई ऐसा व्यक्ति भी चोरी में शामिल है जो पहले से घर के बारे में पूरी जानकारी रखता था। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है। कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।
सवा कराेड़ की चोरी के खुलासे पर उठे थे सवाल
इससे पहले सितंबर माह में सेक्टर-12 में ही उद्यमी गौरव कटारिया की कोठी में भी सवा करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पर पुलिस चोरी की रकम बरामद नहीं कर पाई थी। जिससे पुलिस के खुलासे पर भी सवाल उठे थे और पीड़ित परिवार भी संतुष्ट नहीं हुआ था। इसलिए इस बार खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
वर्जन -
चोरी का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें सीआईए की तीनों टीमों को शामिल किया गया। कुछ तथ्य सामने आए हैं। जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।
भूपेंद्र सिंह, एसपी।