सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   ayushman bharat scheme

आयुष्मान भारत के 20

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Thu, 12 Sep 2019 12:18 AM IST
विज्ञापन
ayushman bharat scheme
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत 29 अगस्त तक 41030 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिले में कुल 2,08,158 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने हैं। जिले में इस सेवा का लाभ 700 लाभार्थी ले चुके हैं। जिसमें 565 मरीजों के पैसे संबंधित अस्पताल के खाते ट्रांसफर हो चुके हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

बता दें कि गुरुग्राम मंडल के तत्कालीन आयुक्त डॉ. डी सुरेश ने पिछले साल 23 सितंबर को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का नागरिक अस्पताल नारनौल से शुभारंभ किया था। इसमें जिले में 45800 हजार परिवार लाभपात्र हैं। शहरी क्षेत्र में करीब आठ हजार हैं। योजना के तहत 1350 पैकेज का निर्धारण किया गया है। इस योजना में शामिल व्यक्ति को पांच लाख रुपये का बीमा लाभ दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले में लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा जिला अस्पताल नारनौल व उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में उपलब्ध हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों पर भी कार्ड बनाए जा सकते हैं। शुरुआती दिनों में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की आयुष्मान केंद्र पर भीड़ लगी रहती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं हैं। योजना के अनुसार जिले में कुल 2,08,158 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने है। इसमें से 29 अगस्त तक 41030 लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। ऐसे में अभी करीब एक लाख 67 हजार लोगों के कार्ड बनाए जाने हैं। इसे लेकर विभाग की ओर से प्रचार प्रसार करने की जरूरत है जिससे योजना का लाभ लोगों को मिल सके।
जागरूक करने का प्रयास जारी-
आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि गांवों में चौपाल पर चर्चा- जीवन के रंग आयुष्मान के संग नाम से दो महीने तक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इससे काफी संख्या में आयुष्मान योजना के प्रति लोग जागरुक हुए। कहा कि पीएम की ओर से जारी 36763 पत्रों को ही लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड समझ लिया है। सैनी ने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे पीएम का लेटर व आधार कार्ड के साथ पास के आयुष्मान केंद्र पर आकर गोल्डन कार्ड बनवाए। इसके लिए सीएचसी सेंटरों को मान्यता दे दी गई है। सूचना प्रबंधक ने बताया कि 11 सितंबर तक करीब 42 हजार लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।
सीएचसी पर आयुष्मान भारत मित्र होंगे तैनात
जिले की सात सीएचसी पर आयुष्मान भारत की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सीएचसी पर विभाग ने संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं। जल्द ही इन सेंटरों पर आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की जाएगी। सीएचसी पर यह सेवा मिलने से लोगों को जिला अस्पताल पर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए नहीं आना पड़ेगा। पास के अस्पताल में उपचार करा सकेंगे। आयुष्मान भारत के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत के मरीजों के भर्ती होने पर बायोमिट्रिक वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
दो सरकारी और 10 निजी अस्पताल पैनल में शामिल
जिले में दो सरकारी नागरिक अस्पताल और 10 निजी अस्पतालों को पैनल पर लिया गया है। इसमें सरकारी जिला अस्पताल नारनौल व उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ हैं। निजी अस्पतालों में विजय अस्पताल नारनौल, संवेदना अस्पताल नारनौल, कृष्णा आई अस्पताल नारनौल, कृष्णा आई अस्पताल महेंद्रगढ़, गंगा देवी पांडे अस्पताल महेंद्रगढ़ व इमरान ईएंडटी अस्पताल नारनौल, शांति अस्पताल नारनौल, सिंघल अस्पताल नारनौल, हेमंत अस्पताल नारनौल और बंसल आईकेयर महेंद्रगढ़ शामिल हैं।
एक नजर में आयुष्मान योजना -29 अगस्त तक
कुल गोल्डन कार्ड बने -41030
पीएम के पत्र भेजे गए -36763
मरीजों को उपचार हुआ -700
संबंधित अस्पतालों को पैसे मिले - 565 मरीजों के
सिविल अस्पताल नौरनाल में उपचार हुए मरीज -174
उप नागरिक अस्तपाल महेंद्रगढ़ में इलाज हुए - 39
निजी अस्पतालों में इलाज हुए मरीज - 352
565 मरीजों के विभिन्न अस्तपालों को जारी पैसे - 6,58,500
शिकायतें मिलीं - 50
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed