{"_id":"694837da7cc2f701a307cbca","slug":"the-congress-party-staged-a-protest-against-the-renaming-of-mnrega-narnol-news-c-196-1-nnl1004-133792-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: मनरेगा का नाम परिवर्तन करने पर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: मनरेगा का नाम परिवर्तन करने पर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
विज्ञापन
फोटो 6मनरेगा का नाम परिवर्तन करने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते।स्रोत प्रवक्ता
विज्ञापन
नारनौल। मनरेगा का नाम परिवर्तन करने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर के बाबा साहेब आंबेडकर के स्मारक स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष सत्यवीर झूकिया की अध्यक्षता में किया गया।
भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा के नाम में परिवर्तन लेकर जो कि विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण किया गया है उसको लेकर प्रदर्शन किया गया।
जिला अध्यक्ष सत्यवीर यादव झूकिया ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब मजदूर दलित पिछड़ों के मुंह का निवाला छीनना चाहती है जो केंद्र व राज्य के बीच राशि आवंटन को लेकर प्रतिशत के आंकड़े का जो षड्यंत्र पूर्ण खेल खेला है वह मनरेगा को पूर्ण रूप से खत्म करने वाला है कानून विकेंद्रिकरण को केंद्रिकरण करने वाला कानून है।
मंजीत एडवोकेट मांदी ने कहा कि इनका उद्देश्य कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों के साथ साथ पूरे विश्व में स्वीकार्य महात्मा गांधी के नाम को धूमिल करने का प्रयास है।
डॉक्टर राजसुनेश ने कहा कि भाजपा का काम ही नाम बदलना है क्योंकि धरातल पर समाज कल्याण के कार्य करने में पूर्ण रूप से असफल रही है। अरुण राव ने कहा कि भाजपा शुरू से ही फुट डालो राज करो की नीति अपनाती रही है। राकेश यादव ने संविधान के अनुच्छेद का उदाहरण देते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है।
कृष्ण राव ने कहा कि वर्तमान सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर केंद्र व राज्य की जो प्रतिशत दिए हैं वो केवल और केवल मनरेगा कानून को खत्म करना है। इस धरने और विरोध प्रदर्शन में अभेसिंह, तोताराम, रामसिंह, सुमित एडवोकेट, कुलदीप एडवोकेट, कविन्द्र एडवोकेट, डॉक्टर तरुण यादव, वेदप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र ढिल्लों, विक्रम अवाना, प्रो. राजबीर यादव, आशा पूनिया, रोशनी देवी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा के नाम में परिवर्तन लेकर जो कि विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण किया गया है उसको लेकर प्रदर्शन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अध्यक्ष सत्यवीर यादव झूकिया ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब मजदूर दलित पिछड़ों के मुंह का निवाला छीनना चाहती है जो केंद्र व राज्य के बीच राशि आवंटन को लेकर प्रतिशत के आंकड़े का जो षड्यंत्र पूर्ण खेल खेला है वह मनरेगा को पूर्ण रूप से खत्म करने वाला है कानून विकेंद्रिकरण को केंद्रिकरण करने वाला कानून है।
मंजीत एडवोकेट मांदी ने कहा कि इनका उद्देश्य कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों के साथ साथ पूरे विश्व में स्वीकार्य महात्मा गांधी के नाम को धूमिल करने का प्रयास है।
डॉक्टर राजसुनेश ने कहा कि भाजपा का काम ही नाम बदलना है क्योंकि धरातल पर समाज कल्याण के कार्य करने में पूर्ण रूप से असफल रही है। अरुण राव ने कहा कि भाजपा शुरू से ही फुट डालो राज करो की नीति अपनाती रही है। राकेश यादव ने संविधान के अनुच्छेद का उदाहरण देते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है।
कृष्ण राव ने कहा कि वर्तमान सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर केंद्र व राज्य की जो प्रतिशत दिए हैं वो केवल और केवल मनरेगा कानून को खत्म करना है। इस धरने और विरोध प्रदर्शन में अभेसिंह, तोताराम, रामसिंह, सुमित एडवोकेट, कुलदीप एडवोकेट, कविन्द्र एडवोकेट, डॉक्टर तरुण यादव, वेदप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र ढिल्लों, विक्रम अवाना, प्रो. राजबीर यादव, आशा पूनिया, रोशनी देवी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।