सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   After Lawrence's interview, 324 FIRs filed in Punjab for intimidation, extortion and kidnapping

Chandigarh: गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू का बुरा असर, पंजाब में धमकाने, फिरौती और अगवा करने के मामले बढ़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 17 Sep 2024 10:46 PM IST
सार

गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई इस समय जेल में बंद है। उसके जेल से ही दो इंटरव्यू वायरल हुए थे। इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब के डीजीपी से पंजाब में अपराध के आंकड़ों की जानकारी मांगी थी।

विज्ञापन
After Lawrence's interview, 324 FIRs filed in Punjab for intimidation, extortion and kidnapping
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद पंजाब में धमकाने, अगवा करने और फिरौती के लिए फोन आने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जहां इंटरव्यू के 9 माह पहले तक यह संख्या 300 थी तो वहीं इंटरव्यू के बाद दिसंबर 2023 तक यह संख्या बढ़ कर 324 पहुंच गई है। यह आंकड़ा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने हलफनामे के माध्यम से पेश किया है।

Trending Videos


लॉरेंस के इंटरव्यू को लेकर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई के इस इंटरव्यू में गैंगस्टर का महिमा मंडन किया गया है, इससे अपराध बढ़ सकता है। ऐसे में हाईकोर्ट ने डीजीपी से जानकारी मांगी थी। डीजीपी गौरव यादव ने जो आंकड़े हाईकोर्ट को दिए हैं, उससे यह साफ हो जाता है कि हाईकोर्ट का अंदेशा बिलकुल सही था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

किस जिले में कितना अपराध बढ़ा

लॉरेंस के जेल में हुए इंटरव्यू के बाद से पंजाब में फिरौती और गवाहों को धमकाने और अगवा करने के मामले बढ़े हैं। इंटरव्यू से पहले 9 महीनों में यानी की 1 जून 2022 से 28 फरवरी 2023 के बीच पंजाब में धमकाने, अगवा करने और फिरौती के कॉल्स आने को लेकर 300 एफआईआर दर्ज की गईं थीं। इनमें से सबसे ज्यादा कॉल्स लुधियाना में 35, बठिंडा में 28, तरनतारन में 17, मोगा में 13, मोहाली में 13, जालंधर में 26, अमृतसर में 29, फाजिल्का में 13 और होशियारपुर में 11 एफआईआर दर्ज की गईं थीं।


मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई के जेल से हुए इंटरव्यू के बाद दिसंबर 2023 तक ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो गई। 1 मार्च 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 324 एफआईआर दर्ज हुईं थीं। इनमें से लुधियाना में 26, बठिंडा में 34, तरनतारन में 17, मोगा में 23, जालंधर में 21, अमृतसर में 34, बटाला में 20 और होशियारपुर में 19 एफआईआर दर्ज की गईं थीं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताई अपनी उपलब्धियां

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अर्श डल्ला, हरविंदर सिंह रिंदा, लखबीर सिंह उर्फ लंडा और सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टर और संगठित अपराध में शामिल इन लोगों को केंद्र सरकार साल 2023-24 में आतंकी घोषित कर चुकी है। इनकी धरपकड़ की कोशिशें जारी हैं। हाल ही में सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई, विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की, मनदीप सिंह और मनप्रीत उर्फ पीटा को केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अजरबैजान, यूएई और फिलीपींस से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है।

हथियारों के महिमा मंडन पर एक्शन

सोशल मीडिया के ऐसे 203 अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं, जिनमें हथियारों का प्रदर्शन, अपराध का महिमा मंडन किया जा रहा था और अपराधों की जिम्मेदारी ली जा रही थी। सोशल मीडिया पर हथियारों, हिंसा और अपराध को प्रमोट करने के मामले में इसी साल 201 एफआईआर दर्ज की गईं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed