{"_id":"695d5ed06d9813ab79092765","slug":"instructions-for-action-from-sector-7-market-to-labour-chowk-strict-action-against-dirt-and-illegal-stalls-panchkula-news-c-87-1-pan1001-131360-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सेक्टर-7 मार्केट से लेबर चौक तक कार्रवाई के निर्देश, गंदगी व अवैध स्टॉल पर सख्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सेक्टर-7 मार्केट से लेबर चौक तक कार्रवाई के निर्देश, गंदगी व अवैध स्टॉल पर सख्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला। शहर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए उपायुक्त सतपाल शर्मा ने मंगलवार को पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि शहर में किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण और गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई और व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
सुबह उपायुक्त ने सेक्टर-7 की मार्केट का दौरा किया, जहां सार्वजनिक शौचालयों की खस्ता हालत पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शौचालयों की तत्काल मरम्मत कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने लगे अवैध अस्थायी स्टॉल्स पर भी उपायुक्त ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को आदेश दिए कि इन अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाए।
इसके बाद उपायुक्त ने इंदिरा कॉलोनी से लेबर चौक होते हुए सेक्टर-16 तक का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर अवैध अतिक्रमण पाए गए। उन्होंने पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए जाएं और भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए सख्त निगरानी रखी जाए।निरीक्षण के दौरान नगर निगम, एचएसवीपी और पीएमडीए के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
Trending Videos
सुबह उपायुक्त ने सेक्टर-7 की मार्केट का दौरा किया, जहां सार्वजनिक शौचालयों की खस्ता हालत पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शौचालयों की तत्काल मरम्मत कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने लगे अवैध अस्थायी स्टॉल्स पर भी उपायुक्त ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को आदेश दिए कि इन अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाए।
इसके बाद उपायुक्त ने इंदिरा कॉलोनी से लेबर चौक होते हुए सेक्टर-16 तक का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर अवैध अतिक्रमण पाए गए। उन्होंने पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए जाएं और भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए सख्त निगरानी रखी जाए।निरीक्षण के दौरान नगर निगम, एचएसवीपी और पीएमडीए के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।