{"_id":"696143bcbe13a987cf0322c2","slug":"leopard-kills-dog-near-chandimandir-railway-station-panic-grips-public-panchkula-news-c-87-1-pan1011-131508-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन के पास तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार, लोगों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन के पास तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार, लोगों में दहशत
विज्ञापन
एआई इमेज
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। शहर से सटे रिहायशी इलाकों में जंगल से निकलकर तेंदुए की लगातार आवाजाही से लोग डर के साए में हैं। ताजा घटना चंडीमंदिर आर्मी कैंट में सामने आई, जहां बीते 24 घंटों के भीतर दो बार तेंदुए की मूवमेंट दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह लगभग 4 बजे कमांड अस्पताल एरिया के पास तेंदुआ देखा गया। इसके बाद चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक की ओर आया और एक कुत्ते पर हमला कर उसे दबोचते हुए जंगल की दिशा में भाग गया।
इससे पहले बुधवार रात करीब 9 बजे ओल्ड स्टेशन वर्कशॉप के पास और सोमवार रात शिवालिक व बर्ड सैंक्चुअरी के आसपास भी तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली थी। स्थिति को देखते हुए आर्मी यूनिट ने वाइल्डलाइफ अधिकारियों से संपर्क कर सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय लोग अलर्ट मोड में हैं। विभाग ने बच्चों और पालतू जानवरों को बाहर अकेले न ले जाने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
पंचकूला। शहर से सटे रिहायशी इलाकों में जंगल से निकलकर तेंदुए की लगातार आवाजाही से लोग डर के साए में हैं। ताजा घटना चंडीमंदिर आर्मी कैंट में सामने आई, जहां बीते 24 घंटों के भीतर दो बार तेंदुए की मूवमेंट दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह लगभग 4 बजे कमांड अस्पताल एरिया के पास तेंदुआ देखा गया। इसके बाद चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक की ओर आया और एक कुत्ते पर हमला कर उसे दबोचते हुए जंगल की दिशा में भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले बुधवार रात करीब 9 बजे ओल्ड स्टेशन वर्कशॉप के पास और सोमवार रात शिवालिक व बर्ड सैंक्चुअरी के आसपास भी तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली थी। स्थिति को देखते हुए आर्मी यूनिट ने वाइल्डलाइफ अधिकारियों से संपर्क कर सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय लोग अलर्ट मोड में हैं। विभाग ने बच्चों और पालतू जानवरों को बाहर अकेले न ले जाने की सलाह दी गई है।