{"_id":"69615ee0237051f80c0395c9","slug":"yellow-paw-strikes-rampur-siuri-25-dhabas-and-shops-demolished-panchkula-news-c-87-1-pan1010-131481-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: रामपुर सियुड़ी में चला पीला पंजा, 25 ढाबे-दुकानें किए ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: रामपुर सियुड़ी में चला पीला पंजा, 25 ढाबे-दुकानें किए ध्वस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए महिला पुलिस सहित करीब 60 पुलिसकर्मी तैनात थे
संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीमंदिर, पिंजौर। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने रामपुर सियुड़ी-सूरजपुर क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जीरकपुर-पिंजौर नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे हुडा की जमीन पर बने ढाबों और दुकानों को जेसीबी मशीनों से गिरा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान हुडा पंचकूला की टीम ने करीब 25 ढाबों और दुकानों को ध्वस्त किया। तोड़फोड़ शुरू होते ही ढाबा संचालकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपना सामान समेटते नजर आए। यह क्षेत्र नगर परिषद कालका-पिंजौर के वार्ड नंबर 17 और 18 में आता है। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। विभाग के एसडीओ बलराज सिंह, सुखदीप सिंह तथा जेई गुरनाम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान महिला पुलिस सहित करीब 60 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
कब्जा हटाने से पहले नोटिस दिए गए थे, इसके बाद कार्रवाई हुई
जेई गुरनाम सिंह ने बताया कि हुडा की जमीन पर अवैध रूप से ढाबे और दुकानें बनाई गई थीं। कब्जा हटाने के लिए पहले संबंधित लोगों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने कब्जे नहीं हटाए तो विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। इससे पहले भी इन ढाबों को हटाया गया था, लेकिन दोबारा कब्जा कर लिया गया था।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चंडीमंदिर, पिंजौर। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने रामपुर सियुड़ी-सूरजपुर क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जीरकपुर-पिंजौर नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे हुडा की जमीन पर बने ढाबों और दुकानों को जेसीबी मशीनों से गिरा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान हुडा पंचकूला की टीम ने करीब 25 ढाबों और दुकानों को ध्वस्त किया। तोड़फोड़ शुरू होते ही ढाबा संचालकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपना सामान समेटते नजर आए। यह क्षेत्र नगर परिषद कालका-पिंजौर के वार्ड नंबर 17 और 18 में आता है। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। विभाग के एसडीओ बलराज सिंह, सुखदीप सिंह तथा जेई गुरनाम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान महिला पुलिस सहित करीब 60 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
कब्जा हटाने से पहले नोटिस दिए गए थे, इसके बाद कार्रवाई हुई
जेई गुरनाम सिंह ने बताया कि हुडा की जमीन पर अवैध रूप से ढाबे और दुकानें बनाई गई थीं। कब्जा हटाने के लिए पहले संबंधित लोगों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने कब्जे नहीं हटाए तो विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। इससे पहले भी इन ढाबों को हटाया गया था, लेकिन दोबारा कब्जा कर लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन