{"_id":"697522c9af8edc0dd8001f2b","slug":"instructions-to-expedite-road-construction-works-in-punjab-panchkula-news-c-16-1-knl1001-932305-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: पंजाब में सड़क निर्माण कार्याें में तेजी लाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: पंजाब में सड़क निर्माण कार्याें में तेजी लाने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब में चल रहीं विभिन्न सड़क निर्माण संबंधी परियोजनाओं में अब और तेजी आएगी। निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संदर्भ में पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने शनिवार को अफसरों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
इस दौरान प्रदेश में सड़कीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में मंत्री ने लिंक सड़कों व प्लान रोड्स की प्रगति के बारे में रिपोर्ट ली। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विश्वस्तरीय अवसंरचना के विकास को प्राथमिकता दे रही है ताकि निर्बाध सड़क संपर्क सुनिश्चित करने के साथ-साथ आर्थिक विकास को गति दी जा सके।
मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी नॉन-बिटूमिनस कार्य 10 फरवरी तक पूर्ण किए जाना सुनिश्चित किया जाए। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, बिटूमिनस से संबंधित सभी कार्य भी शीघ्रता से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित वित्तीय एवं भौतिक (फिजिकल) लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ठेकेदारों के बिल 20 मार्च तक प्रस्तुत किए जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि इनके निपटारे में किसी प्रकार की देरी या कठिनाई न आए।
बैठक में इंजीनियर-इन-चीफ गगनदीप सिंह, चीफ इंजीनियर अनिल गुप्ता तथा पीडब्ल्यूडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Trending Videos
इस दौरान प्रदेश में सड़कीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में मंत्री ने लिंक सड़कों व प्लान रोड्स की प्रगति के बारे में रिपोर्ट ली। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विश्वस्तरीय अवसंरचना के विकास को प्राथमिकता दे रही है ताकि निर्बाध सड़क संपर्क सुनिश्चित करने के साथ-साथ आर्थिक विकास को गति दी जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी नॉन-बिटूमिनस कार्य 10 फरवरी तक पूर्ण किए जाना सुनिश्चित किया जाए। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, बिटूमिनस से संबंधित सभी कार्य भी शीघ्रता से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित वित्तीय एवं भौतिक (फिजिकल) लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ठेकेदारों के बिल 20 मार्च तक प्रस्तुत किए जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि इनके निपटारे में किसी प्रकार की देरी या कठिनाई न आए।
बैठक में इंजीनियर-इन-चीफ गगनदीप सिंह, चीफ इंजीनियर अनिल गुप्ता तथा पीडब्ल्यूडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।