{"_id":"69752293acb636460c09a734","slug":"international-level-roads-to-be-built-in-four-cities-of-punjab-starting-with-ludhiana-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-932204-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: पंजाब के चार शहरों में बनेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें, लुधियाना से शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: पंजाब के चार शहरों में बनेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें, लुधियाना से शुरुआत
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब सरकार प्रदेश के चार जिलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कों का निर्माण करेगी। इसकी लुधियाना से शुरुआत की जा रही है जहां 15 किलोमीटर की सड़कों पर 10 कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे।
इस परियोजना पर 162 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिससे साइकिल ट्रैक बनेगा, वाटर एटीएम लगाए जाएंगे और साथ ही इससे पीक ऑवर में ट्रैफिक की समस्या का समाधान भी होगा। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों और सार्वजनिक परिवहन उपयोगकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 250 वेंडर स्ट्रीट भी बनाई जाएंगी जिससे रेहड़ी-फड़ी विक्रेताओं को फायदा होगा। ये सड़कें अब केवल ट्रैफिक कॉरिडोर नहीं रहेंगी बल्कि सुरक्षित, सुलभ और पर्यावरण-अनुकूल जीवंत सार्वजनिक स्थान बनेंगी। इसमें 15 किलोमीटर विश्वस्तरीय सड़कों, 5.3 किलोमीटर फुटपाथ और 15.7 किलोमीटर चिह्नित साइकिल ट्रैक का विकास शामिल है।
पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का यह पायलट प्रोजेक्ट है। इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है और इसे अगस्त के अंत तक लागू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि शेरपुर चौक से जगरांव पुल, मॉडल टाउन रोड और गिल नहर पुल से गिल गांव जैसे विशेष कॉरिडोरों का खास डिजाइन थीम के साथ विकास किया जाएगा।
सभी बड़े शहरों में बनेगी डॉग सैंक्चुअरी :
लावारिस कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए सभी बड़े शहरों में डॉग सैंक्चुअरी बनाई जाएंगी। लुधियाना से इसकी शुरुआत की गई है। अगर बाकी शहरों में भी जरूरत होगी तो वहां पर सैंक्चुअरी का निर्माण किया जाएगा।
Trending Videos
इस परियोजना पर 162 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिससे साइकिल ट्रैक बनेगा, वाटर एटीएम लगाए जाएंगे और साथ ही इससे पीक ऑवर में ट्रैफिक की समस्या का समाधान भी होगा। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान इस बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों और सार्वजनिक परिवहन उपयोगकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 250 वेंडर स्ट्रीट भी बनाई जाएंगी जिससे रेहड़ी-फड़ी विक्रेताओं को फायदा होगा। ये सड़कें अब केवल ट्रैफिक कॉरिडोर नहीं रहेंगी बल्कि सुरक्षित, सुलभ और पर्यावरण-अनुकूल जीवंत सार्वजनिक स्थान बनेंगी। इसमें 15 किलोमीटर विश्वस्तरीय सड़कों, 5.3 किलोमीटर फुटपाथ और 15.7 किलोमीटर चिह्नित साइकिल ट्रैक का विकास शामिल है।
पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का यह पायलट प्रोजेक्ट है। इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है और इसे अगस्त के अंत तक लागू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि शेरपुर चौक से जगरांव पुल, मॉडल टाउन रोड और गिल नहर पुल से गिल गांव जैसे विशेष कॉरिडोरों का खास डिजाइन थीम के साथ विकास किया जाएगा।
सभी बड़े शहरों में बनेगी डॉग सैंक्चुअरी :
लावारिस कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए सभी बड़े शहरों में डॉग सैंक्चुअरी बनाई जाएंगी। लुधियाना से इसकी शुरुआत की गई है। अगर बाकी शहरों में भी जरूरत होगी तो वहां पर सैंक्चुअरी का निर्माण किया जाएगा।