{"_id":"67ad0450ff7cc49b010f7d3b","slug":"people-of-jarnail-enclave-3-and-mahavir-enclave-demanded-removal-of-brick-kiln-panchkula-news-c-71-1-mli1005-125524-2025-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: जरनैल एनक्लेव 3 और महावीर एनक्लेव के लोगों ने की ईंट का भट्ठा हटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: जरनैल एनक्लेव 3 और महावीर एनक्लेव के लोगों ने की ईंट का भट्ठा हटाने की मांग
विज्ञापन

विज्ञापन
जीरकपुर। पभात क्षेत्र में जरनैल एनक्लेव 3 के गेट के सामने स्थित ईंट बनाने वाले भट्ठों से होने वाला प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। भट्ठे से निकलने वाले धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और धुएं से निकलने वाली राख रोज लोगों के घरों में गिर रही है, जिससे कपड़े व पेंट आदि खराब हो रहा है। इस परेशानी के चलते जरनैल एनक्लेव व साथ लगते महावीर एनक्लेव के लोगों ने बुधवार को भट्ठे के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों विक्रम सिंह, जगनारायण यादव, शत्रुघन यादव, रामू वर्मा, बलवान सिंह, गुलशन कुमार, राजीव कौशल, राजवीर, कुलविंदर कौर, कमलजीत कौर, वीना राणा, ममता शर्मा, सावित्री यादव, रेनू वर्मा, सरोज शर्मा आदि ने बताया कि यह भट्ठा रहस्य क्षेत्र में लगा हुआ है। इसके चलते लोगों को इस भट्ठे से होने वाले प्रदूषण से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस भट्ठे की राख उड़कर लोगों के घरों और बाहर खड़ी गाड़ियों के ऊपर जाकर गिरती है।
इसके अलावा सूखने के लिए डाले कपड़ों के ऊपर राख गिरने के कारण कपड़े दोबारा गंदे हो जाते हैं। इस भट्ठे के धुएं के कारण आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है और फेफड़े संबंधी समस्याएं पैदा हो रही है। यह भट्ठा तुरंत यहां से हटाकर रिहायशी क्षेत्र से दूर शिफ्ट कर दिया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा के इस ईंट वाले भट्ठे को यहां से हटाने संबंधी जल्द ही डिप्टी कमिश्नर मोहाली से भी मिलने जा रहे हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस भट्ठे को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।
कोट्स
हमारे पास शिकायत नहीं आई है। जहां लोगों को समस्या आ रही है हमें वहां की लोकेशन भिजवा दो। भट्ठा रिहायशी इलाके से दूर होना चाहिए। उसके कुछ मानिक हैं, मैं संबंधित जेई को भेज कर चेक करवा लेता हूं कि यह परमिशन के साथ चल रहा है या अवैध तरीके से।
- तानिया, एसडीओ प्रदूषण विभाग, जीरकपुर

Trending Videos
इसके अलावा सूखने के लिए डाले कपड़ों के ऊपर राख गिरने के कारण कपड़े दोबारा गंदे हो जाते हैं। इस भट्ठे के धुएं के कारण आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है और फेफड़े संबंधी समस्याएं पैदा हो रही है। यह भट्ठा तुरंत यहां से हटाकर रिहायशी क्षेत्र से दूर शिफ्ट कर दिया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा के इस ईंट वाले भट्ठे को यहां से हटाने संबंधी जल्द ही डिप्टी कमिश्नर मोहाली से भी मिलने जा रहे हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस भट्ठे को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।
कोट्स
हमारे पास शिकायत नहीं आई है। जहां लोगों को समस्या आ रही है हमें वहां की लोकेशन भिजवा दो। भट्ठा रिहायशी इलाके से दूर होना चाहिए। उसके कुछ मानिक हैं, मैं संबंधित जेई को भेज कर चेक करवा लेता हूं कि यह परमिशन के साथ चल रहा है या अवैध तरीके से।
- तानिया, एसडीओ प्रदूषण विभाग, जीरकपुर