सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Punjab government will demand holy city status for Nanded: Mann

नांदेड़ को पवित्र शहर का दर्जा देने की मांग करेगी पंजाब सरकार : मान

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:19 AM IST
विज्ञापन
Punjab government will demand holy city status for Nanded: Mann
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार महाराष्ट्र सरकार से नांदेड़ साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देने की मांग करेगी। मान शनिवार को तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब में पहुंचे थे।
Trending Videos

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि यह पवित्र शहर सिखों और पूरी मानवता के लिए बहुत आध्यात्मिक महत्व रखता है। पंजाब सरकार पिछले दिनों श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित कर चुकी है। उनकी सरकार गुरु साहिबानों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। वहां सीएम मान ने कलगीधर पातशाह जी के पवित्र स्थान पर भी मत्था टेका और प्रबंधन के सदस्यों से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन

सभा को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि नांदेड़ साहिब न केवल सिखों के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए एक पवित्र स्थान है क्योंकि दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा इस पवित्र भूमि पर बिताया था। नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस पंजाब सरकार ने गहरी भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया था। अमृतसर के चहारदीवारी वाले शहर, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। संगत की ओर से यह मांग लंबे समय से चल रही थी। इसी तर्ज पर नांदेड़ साहिब के लिए भी महाराष्ट्र सरकार को भी घोषणा करनी चाहिए जिसके लिए पंजाब सरकार हर संभव कोशिश करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार महान गुरु साहिबानों की गौरवशाली विरासत को युवा पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा एकमात्र लक्ष्य युवा पीढ़ियों को गुरु साहिबानों के जीवन, दर्शन और मानवता के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदानों से जोड़े रखना है।



सुविधाओं से लैस होगा पंजाब भवन
मुख्यमंत्री ने नांदेड़ साहिब में पंजाब भवन के पूरी तरह से कायाकल्प की भी घोषणा की। मान ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए पंजाब भवन को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों के फायदे के लिए नांदेड़ में वेरका दूध उत्पादों की सप्लाई को भी और बेहतर बनाया जाएगा।

पंजाबियों का बड़ा योगदान
देश के लिए पंजाबियों के योगदान की बात करते हुए मान ने कहा कि पंजाबियों ने स्वतंत्रता संग्राम में, देश को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में और भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में शानदार भूमिका निभाई है। जब सीमाओं की रक्षा की बात आती है तो पंजाबी हमेशा सबसे आगे रहते हैं और बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस बीच, तख्त श्री हजूर साहिब में मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रगति और विकास और इसके लोगों की समृद्धि के लिए अरदास की। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्मनिरपेक्षता की परंपराओं को बनाए रखने, मानवाधिकारों की रक्षा करने और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में अद्वितीय योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed