{"_id":"697521dfae376d9071024374","slug":"sml-mahindra-to-invest-rs-500-crore-in-punjab-arora-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-932410-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में 500 करोड़ का निवेश करेगी एसएमएल महिंद्रा : अरोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में 500 करोड़ का निवेश करेगी एसएमएल महिंद्रा : अरोड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि एसएमएल महिंद्रा पंजाब में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कंपनी विनिर्माण सुविधा के आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और साथ ही अन्य राज्य से पंजाब में एक विनिर्माण इकाई स्थानांतरित कर 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी तैयारी कर रही है।
अरोड़ा ने बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटोमोटिव, कृषि उपकरण, वित्तीय सेवाओं, निर्माण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। कंपनी ने जापान आधारित सुमितोमो कॉरपोरेशन और इसुजु मोटर्स से शेयरों की खरीद के माध्यम से लगभग 555 करोड़ रुपये में एसएमएल इसुजु लिमिटेड में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
अगस्त 2025 में लेन-देन पूर्ण होने के बाद कंपनी के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया और फर्म का नाम एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड भारत में लाइट और मीडियम काॅमर्शियल व्हीकल्स (एलसीवी/एमसीवी) का एक अग्रणी निर्माता है जिसकी लॉजिस्टिक्स, यात्री परिवहन और संस्थागत मोबिलिटी सेगमेंट की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले ट्रकों, बसों और विशेष-उद्देश्य वाहनों के निर्माण में मजबूत स्थिति है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा लुधियाना से गहराई से जुड़े हुए हैं।
Trending Videos
अरोड़ा ने बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटोमोटिव, कृषि उपकरण, वित्तीय सेवाओं, निर्माण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है। कंपनी ने जापान आधारित सुमितोमो कॉरपोरेशन और इसुजु मोटर्स से शेयरों की खरीद के माध्यम से लगभग 555 करोड़ रुपये में एसएमएल इसुजु लिमिटेड में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगस्त 2025 में लेन-देन पूर्ण होने के बाद कंपनी के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया और फर्म का नाम एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड भारत में लाइट और मीडियम काॅमर्शियल व्हीकल्स (एलसीवी/एमसीवी) का एक अग्रणी निर्माता है जिसकी लॉजिस्टिक्स, यात्री परिवहन और संस्थागत मोबिलिटी सेगमेंट की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले ट्रकों, बसों और विशेष-उद्देश्य वाहनों के निर्माण में मजबूत स्थिति है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा लुधियाना से गहराई से जुड़े हुए हैं।