{"_id":"695d593d69b4c383d400be07","slug":"water-crisis-in-sector-6-civil-hospital-patients-suffering-panchkula-news-c-87-1-pan1012-131361-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पानी संकट, मरीज बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पानी संकट, मरीज बेहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला। सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की इमरजेंसी और लेबर रूम में पानी की भारी किल्लत ने अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी का पर्दाफाश किया है। पिछले दो दिनों से अस्पताल में पानी की सप्लाई बंद है, जिसके कारण इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की कमी के कारण पीने का पानी तो दूर, वॉशरूम में भी पानी उपलब्ध नहीं था। अस्पताल के वॉशरूम की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि वे गंदे और बदबूदार हो गए थे। कई नल टूटे हुए थे और साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी थी। मरीजों और उनके परिजनों का कहना था कि वॉशरूम में जाने से पहले सौ बार सोचना पड़ रहा था।
- मुझे सुबह 9 बजे डिलीवरी होनी थी, लेकिन पानी की कमी के कारण डॉक्टरों ने डिलीवरी करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि बिना पानी के डिलीवरी करना संभव नहीं है। अब हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।- नीलम, चंडीमंदिर
- सुबह 9 से 10 बजे के बीच थोड़ी देर के लिए पानी आया लेकिन उसके बाद फिर सप्लाई बंद हो गई। वॉशरूम की गंदगी और बदबू इतनी ज्यादा है कि वहां रुकना भी मुश्किल हो गया है।- संजय, नारायगढ़ निवासी
सेक्टर-17 के निवासी सौरव ने भी पानी की कमी पर चिंता जताते हुए कहा, इलाज के दौरान बुनियादी सुविधाओं की कमी से मरीजों की हालत और बिगड़ रही है। अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह की समस्याएं अस्वीकार्य हैं।- सौरव,सेक्टर-17 निवासी
- नई मशीनें लगवाई गई हैं और शाम 4 बजे से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।- आरएस चौहान, पीएमओ
Trending Videos
- मुझे सुबह 9 बजे डिलीवरी होनी थी, लेकिन पानी की कमी के कारण डॉक्टरों ने डिलीवरी करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि बिना पानी के डिलीवरी करना संभव नहीं है। अब हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।- नीलम, चंडीमंदिर
विज्ञापन
विज्ञापन
- सुबह 9 से 10 बजे के बीच थोड़ी देर के लिए पानी आया लेकिन उसके बाद फिर सप्लाई बंद हो गई। वॉशरूम की गंदगी और बदबू इतनी ज्यादा है कि वहां रुकना भी मुश्किल हो गया है।- संजय, नारायगढ़ निवासी
सेक्टर-17 के निवासी सौरव ने भी पानी की कमी पर चिंता जताते हुए कहा, इलाज के दौरान बुनियादी सुविधाओं की कमी से मरीजों की हालत और बिगड़ रही है। अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह की समस्याएं अस्वीकार्य हैं।- सौरव,सेक्टर-17 निवासी
- नई मशीनें लगवाई गई हैं और शाम 4 बजे से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।- आरएस चौहान, पीएमओ