{"_id":"64a3bfaa0428cf8368051cc4","slug":"bouncer-attacked-for-canting-in-panipat-barber-and-his-friends-attacked-with-scissors-and-knife-2023-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: कंटिंग कराने गए बाउंसर पर हमला, बार्बर व उसके दोस्तों का कैंची व चाकू से किए वार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat: कंटिंग कराने गए बाउंसर पर हमला, बार्बर व उसके दोस्तों का कैंची व चाकू से किए वार
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 04 Jul 2023 12:13 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत में बाउंसर पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक कंटिंग करवाने के लिए गया था, जहां बार्बर व उसके साथियों ने कैंची व चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos
विस्तार
पानीपत की नलवा कॉलोनी में कंटिंग कराने गए बाउंसर पर बार्बर व उसके साथियों ने कैंची व चाकूओं से जान लेवा हमला कर दिया। बाउंसर के सिर व गर्दन में कैंची घोंप दी गई। बार्बर व बाउंसर में मोबाइल मांगने को लेकर विवाद हुआ था। बार्बर बाउंसर से उसका मोबाइल मांग रहा था, मना करने पर बार्बर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि बाउंसर से 50 हजार रुपये भी लूटे हुए हैं। बाउंसर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बाउंसर के बयानों पर आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
टीआईडी में बाउंसर पर हमला
शामली के गांव डुंडुखेड़ा निवासी राहुल कुमार ने बताया कि वो टीआईडी में बाउंसर है। 28 जून की रात आठ बजे वह कटिंग करवाने के लिए ऊझा रोड स्थित नलवा कॉलोनी में अजय उर्फ काला बाबर्र के पास गया था। अजय ने उससे फोन मांगते हुए कहा कि उसे एक कॉल करनी है। उसने फोन देने से मना कर दिया। जब वह कटिंग करवाने के लिए कुर्सी पर बैठा तो अजय ने उसे पीछे से पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहां पहले से मौजूद विष्णु ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। अजय व नन्नु ने उस पर कैंची से हमला किया। उसके सिर, गर्दन व बाजू में कैंची घोंप दी गई। उस पर कई बार ताबड़तोड़ हमले किए गए। आरोपी उससे 50 हजार रुपये लूटकर खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए। उसने अपने दोस्त आसिफ को कॉल कर बुलाया। उसने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया। उसकी पुलिस से मांग है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए।