{"_id":"650bfb0994e09af0510d7a3f","slug":"family-held-hostage-at-gunpoint-in-panipat-women-raped-beaten-and-snatched-money-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानीपत में दरिंदगी: बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया, तीन महिलाओं से किया दुष्कर्म, एक के साथ छेड़छाड़","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पानीपत में दरिंदगी: बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया, तीन महिलाओं से किया दुष्कर्म, एक के साथ छेड़छाड़
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 21 Sep 2023 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत में महिलाओं से दरिंदगी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि गांव से दूर डेरे में परिवार सहित रहते हैं। रात के समय चार नकाबपोश युवक उनके डेरे में घुस गए। हथियार के बल पर परिवार के तीन पुरुषों व बच्चों के हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया और घर में मौजूद महिलाओं से दुष्कर्म किया।

महिला अत्याचार( प्रतिकात्मक)
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को खेत में रह रहे प्रवासी मजदूरों के घर बदमाश घुस गए। जहां पर उन्होंने पिस्तौल के बल पर परिवार वालों के साथी मारपीट की और रुपये छीने। इसी दौरान बदमाशों ने परिवार के पुरुष व बच्चों को बंधक बनाकर परिवार की महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी किया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि गांव से दूर डेरे में परिवार सहित रहते हैं। रात्रि लगभग एक बजे चार नकाबपोश युवक उनके डेरे में घुस गए। उनके पास चाकू व पिस्तौल थी। उन्होंने हथियार के बल पर परिवार के तीन पुरुषों व बच्चों के हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद महिलाओं को जबरदस्ती खींचकर बाहर ले आए। चारों ने हथियार के बल पर रात में महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह चार बजे तक महिलाओं के साथ दरिंदगी की। उसके बाद जाते हुए महिलाओं को भी कमरे में बंद कर दिया तथा घर पर रखी नगदी भी लूट कर ले गए। सुबह 5:00 बजे महिला ने किसान को फोन करके घटना के बारे में बताया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बंधक परिवार को कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व डीएसपी कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस महिलाओं को मेडिकल के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर गई। एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है।
वहीं, इससे पहले बदमाश दूसरे डेरे पर पहुंचे थे जहां भी महिला के साथ छेड़छाड़ की और मारपीट की गई। इस दौरान बदमाशों ने महिला से लूटपाट भी की। पुलिस सुबह सूचना मिलने पर महिला के घर पहुंची तो वह मृत मिली। जिसके कारण इलाके में सनसनी फैल गई।
डेढ़ माह पहले भी डेरे पर आ चुके थे बदमाश
कयास लगाए जा रहे है कि चारों बदमाश डेरे मालिक के गांव के ही रहने वाले है। बदमाश डेढ़ माह पहले भी इस डेरे पर आए थे। उस समय बदमाशों ने कोई लूटपाट नहीं की थी। आरोप है कि बदमाश डेरे पर कब्जा करना चाहते थे। पुलिस शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
24 से 34 साल तक की महिलाओं की उम्र
बदमाशों ने जिन तीन महिलाओं के साथ दुराचार किया, उनकी आयु 24, 25 और 34 साल है। वहीं जिस बीमार महिला के साथ मारपीट की है, उसकी आयु करीब 40 वर्ष है।