सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Haryana: Two miscreants abscond from the custody of Panipat CIA police

हरियाणा: पानीपत सीआईए पुलिस की गिरफ्त से दो बदमाश फरार, पीछा कर यूपी के कैराना से किया था काबू

संवाद न्यूज एजेंसी, सनौली, पानीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 27 Sep 2023 01:01 AM IST
विज्ञापन
सार

असलहों की सूचना पर पीछा कर यूपी के कैराना से काबू किया था। वापस लाते समय फुर्र हो गए। पीछा करने और तलाशी अभियान के बाद भी बदमाश नहीं आए। 

Haryana: Two miscreants abscond from the custody of Panipat CIA police
पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सीआईए पानीपत पुलिस की कस्टडी से मंगलवार की शाम दो बदमाश फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब पानीपत की पुलिस टीम कैराना से दो बदमाशों को काबू कर ला रही थी। इस बीच मोहल्ला बिसातियान खुरगान चौराहे पर बदमाश पुलिस की गाड़ी से निकलकर फुर्र हो गए। सूचना मिलने पर कैराना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां से एक लावारिस गाड़ी बरामद की गई है।

Trending Videos


घटनाक्रम के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे पानीपत सीआईए टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश असलहों के साथ किसी वारदात के अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी बदमाशों का पीछा शुरू किया और यूपी के कैराना में जाकर दोनों को काबू कर लिया। वहां से पकड़कर दोनों बदमाशों को असलहों समेत पानीपत लाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


तभी आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर आसपास तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन आरोपी बदमाश हाथ नहीं आए। करीब आधे घंटे तक हरियाणा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कई मकानों की छत पर चढ़कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। बताया गया है कि दोनों बदमाश हथियारों से लैस थे। इस संबंध में एसपी पानीपत अजीत सिंह शेखावत का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कैराना पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बताया कि हरियाणा पुलिस की कैराना कोतवाली में शिकायत दर्ज नहीं हैं। फिलहाल मौके पर लावारिस हालत में मिली गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

फिर हो सकती थी टपराना जैसी घटना
करीब एक साल पहले झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना में भी हरियाणा पुलिस सादे कपड़ों में एक बदमाश को पकड़ने गई थे। तब गांव वालों ने हरियाणा पुलिस के जवानों को घेर कर मारपीट करते हुए हथियार लूटने का प्रयास किया था। उस दौरान हरियाणा पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। उस दौरान भी हरियाणा पुलिस ने झिंझाना थाने पर आमद दर्ज नहीं कराई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed