सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Panipat: Daughter-in-law abducted and beat retired head clerk father-in-law

पानीपत: बहू ने सेवानिवृत्त हेडक्लर्क ससुर को अगवा कर पीटा, नहर में फेंकने लगी तो पैर पकड़ मांगी माफी, तब छोड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 26 Sep 2023 11:10 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोप है कि घर पहुंचकर सास के साथ भी मारपीट की। महिलाओं संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया। भुक्तभोगी ने बेटे पर भी आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

Panipat: Daughter-in-law abducted and beat retired head clerk father-in-law
demo pic
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के पानीपत में बीबीएमबी से सेवानिवृत्त हेड क्लर्क का उसी की पुत्रवधू ने पांच अन्य महिलाओं के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया। महिलाएं उसे कार की सीट पर चुन्नी से बांधकर नहर पर ले गईं और नहर में फेंकने लगीं। हेड क्लर्क ने पैर पकड़कर माफी मांगी तो पुत्रवधू ने उसे छोड़ा। इसके बाद उसे बिंझौल गांव ले गई, जहां सास के साथ भी मारपीट की।

Trending Videos


दंपती का आरोप है कि इस वारदात में उसका मंझला बेटा भी शामिल है। उसने मारपीट में महिलाओं का साथ दिया। मॉडल टाउन थाने की पुलिस ने भुक्तभोगी की शिकायत पर सबसे छोटी पुत्रवधू, मंझले बेटे समेत अन्य महिलाओं पर अपहरण, मारपीट आदि का मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिंझौल गांव निवासी हवा सिंह ने बताया कि वह 2011 में बीबीएमबी से हेड क्लर्क पद से सेवानिवृत्त हुआ था। पेंशन से घर का गुजारा चलता है। उसके तीन बेटे हैं। सबसे छोटे बेटे आशीष ने राजाखेड़ी गांव की रहने वाली श्रुति से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही पुत्रवधू ने अलग रहने की बात कही। इसके बाद बेटा पिछले कई माह से शोंधापुर में किराए पर रह रहा था।

बेटे ने पुत्रवधू को माता-पिता के पास रहने और उनकी सेवा करने की बात कही, जिस पर पुत्रवधू ने कई शर्तें रख दी। इनमें एक शर्त यह थी कि वह दोनों पति-पत्नी की तरह नहीं रहेंगे। इस पर बेटे ने सहमति जताई। वह वापस घर आकर रहने लगे। कुछ दिन पूर्व बहू ने गाली गलौज शुरू कर दी, जिस पर बेटे ने उसे धमका दिया था।

बहू ने उनकी आठ मरला चौकी पुलिस से शिकायत की, जिस पर उनका राजीनामा हो गया था और 20 सितंबर को बहू अपने मायके चली गई। हवा सिंह ने बताया कि वह सोमवार सुबह 10 बजे अपने घर से केले लेने गोहाना मोड़ गया था। वह रेहड़ी के पास पहुंचा तो उसके पास कार आकर रुकी। कार से तीन-चार महिलाएं और पुरुष उतरकर आए।

उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। उसे सड़क पर गिराकर पीटने लगे। वह मारपीट की वजह से बेहोश हुआ तो आरोपी उसे उठाकर एनएफएल के पास नहर के नजदीक ले गए और कहने लगे कि इसे नहर में फेंक देते हैं ताकि किसी को पता न चले। उसे होश आया तो वह आरोपियों के पैर पकड़ने लगा। इस पर आरोपियों ने उसकी अपील मान ली। आरोप है कि उसका मंझला बेटा विकास भी इस वारदात में शामिल है।

कार में चुन्नी से बांध घर में घुसी, पत्नी को पीटा
हवा सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कार को बिंझौल गांव के पास ठेके के समीप रोक दिया। उसे गाड़ी में चुन्नी से बांध दिया और पुत्रवधू और अन्य महिलाएं उसके घर गईं और उसकी पत्नी प्रेम कुमारी को खींचकर बाहर लाईं। उसके साथ भी मारपीट की गई। उसका बेटा विकास भी आरोपी महिलाओं का साथ दे रहा था।

बेटे से 70 हजार रुपये मांगे तो दी मारने की धमकी
पिता हवा सिंह ने बताया कि बेटे विकास पर चोरी का मुकदमा दर्ज है। बेटे ने उससे 70 हजार रुपये उधार लिए थे। वह रुपये वापस मांग रहा था तो बेटे ने इसी रंजिश में उसके साथ मारपीट की योजना बनाई और छोटी बहू का साथ दिया।

पीड़ित की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - रेखा, प्रभारी, मॉडल टाउन थाना

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed