Panipat: सेशन कोर्ट के सहायक से ठगी, बदमाशों ने फर्जी ई-कार्ड बना खाते से निकाले 45 हजार, एसी भी खरीदा
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
भिवानी के गांव हालुवास निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि वो पानीपत में सेशन कोर्ट में बतौर सहायत कार्यरत है। उसने एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनाया था। 13 जनवरी को उसके खाते से 9568 रुपये कटने का मोबाइल पर मैसेज आया था। उसने इस संबंध में बैंक प्रबंधक से बात की तो उसे बताया कि गए उसके नाम पर इमेल कार्ड जारी किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos