सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Preparations for the Maths Olympiad are in full swing, with online classes being held for children.

Panipat News: गणित ओलंपियाड की तैयारी तेज, बच्चों की लगाई जा रही ऑनलाइन कक्षाएं

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 03:03 AM IST
विज्ञापन
Preparations for the Maths Olympiad are in full swing, with online classes being held for children.
विज्ञापन
पानीपत। हरियाणा में पहली बार गणित के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। अब तक गणित ओलंपियाड केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन अब हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग की पहल पर हरियाणा गणित ओलंपियाड की शुरुआत की जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तर पर जल्द ही 35 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी, जिसमें चयनित विद्यार्थियों के साथ अनुभवी गणित शिक्षक भी शामिल होंगे। यह टीम विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देगी और सभी स्तर पर उनका मार्गदर्शन करेगी। यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से शुरू होकर जिला, मंडल और अंत में राज्य स्तर तक आयोजित की जाएगी।
Trending Videos


ओलंपियाड के लिए जिला स्तर पर तेजी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निर्देश पर सभी विद्यालयों में गणित शिक्षकों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जहां विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण और परीक्षा पद्धति की चर्चा हो रही है। राज्य स्तर के विजेता अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिक्षा विभाग ने इसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों की गणितीय क्षमता, तर्कशक्ति और समस्या समाधान कौशल को बेहतर बनाएगी, बल्कि विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भी नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन





स्कूल स्तर से शुरू होगी प्रतिस्पर्धा
हरियाणा गणित ओलंपियाड में सबसे पहले स्कूल स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। हर स्कूल अपने प्रतिभाशाली 10-10 विद्यार्थियों का चयन करेगा, जिन्हें स्कोर के आधार पर जिला स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर परीक्षा होगी, जहां से चयनित विद्यार्थी संभाग स्तर पर पहुंचेंगे। अंत में राज्य स्तर का ग्रैंड राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें टॉप रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे।



बदलेगी प्रतियोगी संस्कृति में सोच
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम ग्रामीण व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। अब वे राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पहले से बेहतर और संगठित तैयारी कर सकेंगे। विभाग का मानना है कि यह ओलंपियाड बच्चों में गणित के प्रति रुचि, सृजनात्मकता और गणनात्मक क्षमता को बढ़ाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारी करवाई जाएगी।



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगा हरियाणा
शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि राज्य के विद्यार्थी गणित के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएं। विभाग का मानना है कि हरियाणा गणित ओलंपियाड राज्य के शैक्षणिक स्तर को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और आने वाले वर्षों में देश में उदाहरण बनेगा। यह पहल न केवल प्रतिभा को पहचान देगी, बल्कि भविष्य में वैज्ञानिक, शोधकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञ तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।




वर्जन-
हरियाणा में पहली बार गणित ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय गणित ओलंपियाड का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की तैयारी करवाई जा रही है। विद्यार्थियों को हर शाम छह से साढे सात बजे तक ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं ज्यादा से ज्यादा बच्चों को गणित ओलंपियाड से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- रणबीर सिंह, जिला गणित विशेषज्ञ, पानीपत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed