{"_id":"69387c2fe2030b760403392a","slug":"another-accused-arrested-for-murderous-assault-rewari-news-c-198-1-rew1001-230124-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जानलेवा हमला करने में एक और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जानलेवा हमला करने में एक और आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
आरोपी राजबीर उर्फ राज। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। सीआईए ने 23 अगस्त को मोहल्ला भजन का बाग में एक युवक पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी राजबीर उर्फ राज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहल्ला भजन का बाग निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया था कि 23 अगस्त की शाम काे बेटा रोहित उर्फ कालिया घर का कूलर ठीक करवाने के लिए बाहर गया था। करीब साढ़े 3 बजे जब वह घर पर लौट रहा था, तभी तीन युवक उसका पीछा करते हुए घर पर आ गए।
रोहित ने शोर मचाया की युवक उस पर गोली चला रहे हैं। इस दौरान उनमें से दो युवकों ने रोहित को पकड़ लिया और रोहित उनसे छुड़ाने की कोशिश में घर के अंदर आ गया। तभी एक युवक ने रोहित पर गोली चला दी। गोली रोहित की पीठ पर लगी। गोली लगने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए थे। इसके बाद उन्होंने रोहित को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना शहर में एफआईआर दर्ज करके मामले में संलिप्त पांच आरोपी मोहल्ला कंपनी बाग निवासी दीपांशु उर्फ यशु, मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी हिमांशु उर्फ लाला, मोहल्ला खासापुरा निवासी सूजल, गांव मोहल्ला गुर्जरवाड़ा हाल आबाद मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी इंद्र व गांव गुर्जर माजरी निवासी नीरपाल उर्फ गुल्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी हिमांशु उर्फ लाला व सूजल से वारदात में प्रयोग किए गए दो देशी कट्टे, तीन कारतूस व एक खाली खोल भी बरामद किया था।
Trending Videos
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहल्ला भजन का बाग निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया था कि 23 अगस्त की शाम काे बेटा रोहित उर्फ कालिया घर का कूलर ठीक करवाने के लिए बाहर गया था। करीब साढ़े 3 बजे जब वह घर पर लौट रहा था, तभी तीन युवक उसका पीछा करते हुए घर पर आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहित ने शोर मचाया की युवक उस पर गोली चला रहे हैं। इस दौरान उनमें से दो युवकों ने रोहित को पकड़ लिया और रोहित उनसे छुड़ाने की कोशिश में घर के अंदर आ गया। तभी एक युवक ने रोहित पर गोली चला दी। गोली रोहित की पीठ पर लगी। गोली लगने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए थे। इसके बाद उन्होंने रोहित को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना शहर में एफआईआर दर्ज करके मामले में संलिप्त पांच आरोपी मोहल्ला कंपनी बाग निवासी दीपांशु उर्फ यशु, मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी हिमांशु उर्फ लाला, मोहल्ला खासापुरा निवासी सूजल, गांव मोहल्ला गुर्जरवाड़ा हाल आबाद मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी इंद्र व गांव गुर्जर माजरी निवासी नीरपाल उर्फ गुल्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी हिमांशु उर्फ लाला व सूजल से वारदात में प्रयोग किए गए दो देशी कट्टे, तीन कारतूस व एक खाली खोल भी बरामद किया था।