{"_id":"69387e859a2f0ca65101a8f5","slug":"bulldozers-run-on-a-4-acre-illegally-developed-colony-rewari-news-c-198-1-rew1001-230142-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 4 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी में चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 4 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी में चला बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
कुतुबपुरी जागीर में अवैध कॉलोनी में चला बुलडोजर। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार की तरफ से कुतुबपुरी जागीर में बिना अनुमति के लगभग 4 एकड़ में विकसित हो रही कॉलोनी में 3 डीपीसी और प्रारंभिक चरण में कच्चे रोड नेटवर्क को बुलडोजर से तोड़ दिया गया।
डयूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में कार्रवाई की गई। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। प्लॉट खरीदने से पहले कार्यालय से कालोनी की वैधता की जानकारी कर लें ताकि विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बच सकें।
किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले अनुमति लें। अवैध काॅलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर प्लाॅट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है।
Trending Videos
डयूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में कार्रवाई की गई। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। प्लॉट खरीदने से पहले कार्यालय से कालोनी की वैधता की जानकारी कर लें ताकि विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बच सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले अनुमति लें। अवैध काॅलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर प्लाॅट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है।