{"_id":"69387cde98b46ea7ff0d58ed","slug":"demand-for-naming-the-square-after-freedom-fighter-dungarmal-dhanak-rewari-news-c-198-1-rew1001-230148-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: स्वतंत्रता सेनानी डूंगरमल धानक के नाम पर चौक के नामकरण की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: स्वतंत्रता सेनानी डूंगरमल धानक के नाम पर चौक के नामकरण की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते धानक समाज का प्रतिनिधिमंडल। स्रोत : समाज
- फोटो : 1
विज्ञापन
रेवाड़ी। धानक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सुभाष सोलंकी के नेतृत्व में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आवास पर मुलाकात की। स्वतंत्रता सेनानी डूंगरमल धानक के नाम पर शहर में एक चौक का नामकरण करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में विधायक को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल 12 अक्तूबर को कुतुबपुर में स्वतंत्रता सेनानी डूंगरमल धानक की जयंती के दौरान कार्यक्रम में धानक समाज के सदस्यों ने मांग रखी थी कि शहर के किसी प्रमुख चौक का नाम स्वतंत्रता सेनानी चौधरी डूंगरमल धानक के नाम पर रखा जाए।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम में समाज की भावना का सम्मान करते हुए इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया था। उसी आश्वासन के संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने एक बार फिर इस कार्य को जल्द पूर्ण करवाने में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर डीएससी प्रधान विजय सिंह इंदौरा, कार्यकारी प्रधान भूप सिंह खरेरा, टीनू प्रधान, सोनू, देशराज डाबला, कुलदीप, देशराज खनगवाल, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
दरअसल 12 अक्तूबर को कुतुबपुर में स्वतंत्रता सेनानी डूंगरमल धानक की जयंती के दौरान कार्यक्रम में धानक समाज के सदस्यों ने मांग रखी थी कि शहर के किसी प्रमुख चौक का नाम स्वतंत्रता सेनानी चौधरी डूंगरमल धानक के नाम पर रखा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम में समाज की भावना का सम्मान करते हुए इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया था। उसी आश्वासन के संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने एक बार फिर इस कार्य को जल्द पूर्ण करवाने में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर डीएससी प्रधान विजय सिंह इंदौरा, कार्यकारी प्रधान भूप सिंह खरेरा, टीनू प्रधान, सोनू, देशराज डाबला, कुलदीप, देशराज खनगवाल, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।