{"_id":"69387cffc6d7e43a9102b091","slug":"demand-for-naming-the-square-after-freedom-fighter-dungarmal-dhanak-rewari-news-c-198-1-rew1001-230156-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जिले के राजीव गांधी खेल परिसरों की दशा सुधरेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जिले के राजीव गांधी खेल परिसरों की दशा सुधरेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
धारूहेड़ा खेल स्टेडियम की खराब दशा। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले के राजीव गांधी खेल परिसरों की दशा सुधरेगी। सरकार ने 1 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। यह बजट पीडब्ल्यूडी के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इस राशि से गुरावड़ा, आशियाकी पांचोर, मनेठी और कोसली के खेल परिसरों की मरम्मत होगी। धारूहेड़ा को छोड़कर चारों परिसरों के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। तीन परिसरों में टेंडर हो चुके हैं और केवल वर्क ऑर्डर जारी होना बाकी है। कोसली खेल परिसर के लिए डीएनआईटी तैयार की जा रही है। इसके बाद इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।
अभी राजीव गांधी खेल परिसर में सुविधाएं न के बराबर हैं। अब राशि की मंजूरी मिलने और कार्य शुरू होने के बाद खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।
हाईमास्ट लगाने से खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा। वे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। स्वीकृत बजट से बिल्डिंग की रिपेयरिंग, एथलेटिक ट्रैक और मैदानों को समतल करना, टूटी दीवारों की मरम्मत, मैदानों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाएंगे।
बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं, बास्केटबॉल कोर्ट की फर्श खराब है और रात में पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण खिलाड़ी शाम को अभ्यास नहीं कर पा रहे थे।
Trending Videos
इस राशि से गुरावड़ा, आशियाकी पांचोर, मनेठी और कोसली के खेल परिसरों की मरम्मत होगी। धारूहेड़ा को छोड़कर चारों परिसरों के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। तीन परिसरों में टेंडर हो चुके हैं और केवल वर्क ऑर्डर जारी होना बाकी है। कोसली खेल परिसर के लिए डीएनआईटी तैयार की जा रही है। इसके बाद इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी राजीव गांधी खेल परिसर में सुविधाएं न के बराबर हैं। अब राशि की मंजूरी मिलने और कार्य शुरू होने के बाद खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।
हाईमास्ट लगाने से खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा। वे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। स्वीकृत बजट से बिल्डिंग की रिपेयरिंग, एथलेटिक ट्रैक और मैदानों को समतल करना, टूटी दीवारों की मरम्मत, मैदानों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाएंगे।
बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं, बास्केटबॉल कोर्ट की फर्श खराब है और रात में पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण खिलाड़ी शाम को अभ्यास नहीं कर पा रहे थे।