{"_id":"6931d1c8ccee0fbb3100fb84","slug":"demand-for-transfer-of-teachers-during-summer-vacation-rewari-news-c-198-1-rew1001-229886-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए जाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए जाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। हरियाणा छात्र-अभिभावक मंच ने प्रदेश में स्कूली शिक्षकों की नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत प्रस्तावित तबादलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में करने की मांग उठाई है। मंच ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वर्तमान समय में ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करना विद्यार्थियों की पढ़ाई के हित में नहीं होगा।
मंच के प्रांतीय अध्यक्ष भारत भूषण और अभिषेक कुमार ने कहा कि इस समय प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लाखों विद्यार्थी आगामी फरवरी-मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं। शिक्षक और स्कूल प्रधान पूर्ण एकाग्रता के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने में व्यस्त हैं। ऐसे में जल्दबाजी में ट्रांसफर शेड्यूल प्रक्रिया शुरू करना पढ़ाई में बाधा पैदा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि इस समय ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर दी गई तो शिक्षक नई ट्रांसफर नीति को समझने, पसंदीदा स्टेशन चुनने और चरणबद्ध प्रक्रिया पूरी करने में उलझ जाएंगे जिससे उनकी एकाग्रता भंग होगी और इसका सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई व परीक्षा परिणामों पर पड़ेगा। मंच के अनुसार यह स्थिति व्यापक जनहित के विरुद्ध होगी।
मंच ने सुझाव दिया कि शिक्षकों के तबादले जून में प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए जाएं जिससे शैक्षणिक सत्र में कोई व्यवधान न आए और विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित न हो।
पत्र में मंच ने सरकार को सलाह दी कि शिक्षा से जुड़े सभी निर्णय विद्यार्थियों की बेहतरीन शिक्षा को केंद्र में रखकर लिए जाएं और अभिभावकों और शिक्षकों के न्यायसंगत सुझावों पर भी गंभीरतापूर्वक विचार किया जाए।
Trending Videos
मंच के प्रांतीय अध्यक्ष भारत भूषण और अभिषेक कुमार ने कहा कि इस समय प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लाखों विद्यार्थी आगामी फरवरी-मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं। शिक्षक और स्कूल प्रधान पूर्ण एकाग्रता के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने में व्यस्त हैं। ऐसे में जल्दबाजी में ट्रांसफर शेड्यूल प्रक्रिया शुरू करना पढ़ाई में बाधा पैदा कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यदि इस समय ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर दी गई तो शिक्षक नई ट्रांसफर नीति को समझने, पसंदीदा स्टेशन चुनने और चरणबद्ध प्रक्रिया पूरी करने में उलझ जाएंगे जिससे उनकी एकाग्रता भंग होगी और इसका सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई व परीक्षा परिणामों पर पड़ेगा। मंच के अनुसार यह स्थिति व्यापक जनहित के विरुद्ध होगी।
मंच ने सुझाव दिया कि शिक्षकों के तबादले जून में प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए जाएं जिससे शैक्षणिक सत्र में कोई व्यवधान न आए और विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित न हो।
पत्र में मंच ने सरकार को सलाह दी कि शिक्षा से जुड़े सभी निर्णय विद्यार्थियों की बेहतरीन शिक्षा को केंद्र में रखकर लिए जाएं और अभिभावकों और शिक्षकों के न्यायसंगत सुझावों पर भी गंभीरतापूर्वक विचार किया जाए।