{"_id":"6973c1a07fce0f7b33056766","slug":"intermittent-rain-temperature-drop-to-55-degrees-celsius-increased-cold-rewari-news-c-198-1-rew1001-232561-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रुक-रुककर हुई बारिश, साढ़े 5 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने से बढ़ी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रुक-रुककर हुई बारिश, साढ़े 5 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने से बढ़ी ठंड
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
अनाज मंडी मार्ग पर हुआ जलभराव। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में शुक्रवार की सुबह से पूरे दिन कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे तापमान में साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवा चलने और तापमान गिरने से एक बार फिर ठंड बढ़ गई जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।
सुबह बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। बाजारों में भी दिनभर रौनक कम रही।
सुबह करीब 11 बजे के बाद कुछ समय के लिए धूप जरूर निकली, जिससे लोगों को हल्की राहत महसूस हुई लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। कुछ ही देर बाद फिर से बादलों ने डेरा डाल लिया और फिर बारिश होने लगी।
इस दौरान घंटेश्वर मंदिर बाजार मार्ग, जीवली बाजार, गोकल गेट, पुरानी सब्जी मंडी, ब्रास मार्केट, माॅडल टाउन, रेलवे अंडरपास, पुराना कोर्ड रोड, नई अनाज मंडी मार्ग. कुतुबपुर, गुलाबी बाग एरिया, रेलवे अंडरपास, सर्कुलर रोड पर जलभराव हो गया।
पूरे दिन में करीब 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केवल एक दिन के भीतर अधिकतम तापमान में साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड और बढ़ गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
आगे ऐसा रहेगा मौसम:
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 24 जनवरी की शाम तक ऐसा ही मौसम रहेगा। हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में ठंड बरकरार रहेगी। आने वाले दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रहने की संभावना है। फिलहाल दिन के तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बने हुए हैं लेकिन सुबह और रात के समय हल्की उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में आंशिक धुंध और कोहरे के भी आसार बने हुए हैं। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
-- -- -- -- --
बारिश से किसानों के चेहरे खिले
यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हुई है। किसान संदीप, सुरेंद्र, रामकिशन, सूरजभान और अशोक सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस समय की बारिश कभी-कभार ही भाग्य से मिलती है। एक ओर जहां सर्दी के मौसम में फसलों को अतिरिक्त पानी नहीं देना पड़ेगा, वहीं पैदावार बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इससे किसानों को आर्थिक रूप से भी लाभ होगा। किसानों का कहना है कि समय पर हुई यह बारिश फसलों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। इससे गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों की बढ़वार अच्छी होगी और सिंचाई की जरूरत भी कम पड़ेगी।
-- -- -- -- -- -- --
कोसली में गुल रही बिजली, लोग हुए परेशान
कोसली क्षेत्र में देर रात हुई बारिश के बाद तड़के करीब तीन बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरी रात और सुबह तक बिजली गुल रहने के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। रात से बिजली न होने के कारण घरों में अंधेरा पसरा रहा। रेवाड़ी शहर के भी कई हिस्सों में यही स्थिति रही। बारिश ने बिजली की आपूर्ति को प्रभावित किया। किसी जगह पर 2 से 3 घंटा तक भी कट लगे रहे।
Trending Videos
सुबह बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। बाजारों में भी दिनभर रौनक कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब 11 बजे के बाद कुछ समय के लिए धूप जरूर निकली, जिससे लोगों को हल्की राहत महसूस हुई लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। कुछ ही देर बाद फिर से बादलों ने डेरा डाल लिया और फिर बारिश होने लगी।
इस दौरान घंटेश्वर मंदिर बाजार मार्ग, जीवली बाजार, गोकल गेट, पुरानी सब्जी मंडी, ब्रास मार्केट, माॅडल टाउन, रेलवे अंडरपास, पुराना कोर्ड रोड, नई अनाज मंडी मार्ग. कुतुबपुर, गुलाबी बाग एरिया, रेलवे अंडरपास, सर्कुलर रोड पर जलभराव हो गया।
पूरे दिन में करीब 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केवल एक दिन के भीतर अधिकतम तापमान में साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड और बढ़ गई है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम:
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 24 जनवरी की शाम तक ऐसा ही मौसम रहेगा। हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में ठंड बरकरार रहेगी। आने वाले दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रहने की संभावना है। फिलहाल दिन के तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बने हुए हैं लेकिन सुबह और रात के समय हल्की उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में आंशिक धुंध और कोहरे के भी आसार बने हुए हैं। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश से किसानों के चेहरे खिले
यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हुई है। किसान संदीप, सुरेंद्र, रामकिशन, सूरजभान और अशोक सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस समय की बारिश कभी-कभार ही भाग्य से मिलती है। एक ओर जहां सर्दी के मौसम में फसलों को अतिरिक्त पानी नहीं देना पड़ेगा, वहीं पैदावार बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इससे किसानों को आर्थिक रूप से भी लाभ होगा। किसानों का कहना है कि समय पर हुई यह बारिश फसलों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। इससे गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों की बढ़वार अच्छी होगी और सिंचाई की जरूरत भी कम पड़ेगी।
कोसली में गुल रही बिजली, लोग हुए परेशान
कोसली क्षेत्र में देर रात हुई बारिश के बाद तड़के करीब तीन बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरी रात और सुबह तक बिजली गुल रहने के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। रात से बिजली न होने के कारण घरों में अंधेरा पसरा रहा। रेवाड़ी शहर के भी कई हिस्सों में यही स्थिति रही। बारिश ने बिजली की आपूर्ति को प्रभावित किया। किसी जगह पर 2 से 3 घंटा तक भी कट लगे रहे।