{"_id":"6973c146fda81074c6090504","slug":"tender-issued-for-construction-of-dog-shelter-home-in-dharuhera-rewari-news-c-198-1-rew1001-232530-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: धारूहेड़ा में डॉग शेल्टर होम के निर्माण के लिए टेंडर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: धारूहेड़ा में डॉग शेल्टर होम के निर्माण के लिए टेंडर जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
धारूहेड़ा में घूम रहे कुत्ते। संवाद
विज्ञापन
धारूहेड़ा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में धारूहेड़ा नगर पालिका की ओर से शहर में बढ़ते कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए डॉग शेल्टर होम का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन ने इसके लिए गरीब नगर क्षेत्र में भूमि चिह्नित की है।
डॉग शेल्टर होम की व्यवस्था पर नगर पालिका की ओर से 4 लाख 38 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से कुत्तों को पकड़ने के उपकरण, उनके रहने की व्यवस्था, उपचार, ऑपरेशन, दवाइयों और रिकवरी से जुड़ी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
जल्द ही शेल्टर होम के निर्माण और प्रारंभिक व्यवस्थाओं का कार्य शुरू किया जाएगा। आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने डॉग शेल्टर होम बनाने का निर्णय लिया है। इस शेल्टर होम में शहर के विभिन्न इलाकों से कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से रखा जाएगा। इसके साथ ही कुत्तों का बधियाकरण कराकर उनकी संख्या को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।
-
बड़ी संख्या में कुत्तों को रखने की होगी व्यवस्था
डॉग शेल्टर होम में एक समय में बड़ी संख्या में कुत्तों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुत्तों को पकड़कर यहां लाया जाएगा। यहां कुत्तों का वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य परीक्षण और बधियाकरण किया जाएगा। इलाज और रिकवरी के बाद उन्हें निर्धारित नियमों के अनुसार रखा जाएगा या सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाएगा। डॉग शेल्टर होम बनने से शहर में कुत्तों के काटने की घटनाओं में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। लंबे समय से लोग इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे।
-
वर्जन
डॉग शेल्टर होम के लिए गरीब नगर में जमीन चिह्नित की जा चुकी है। कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में लाया जाएगा और उनकी देखभाल के साथ बधियाकरण कराया जाएगा।-सुमित शर्मा, सचिव, नगर पालिका धारूहेड़ा।
Trending Videos
डॉग शेल्टर होम की व्यवस्था पर नगर पालिका की ओर से 4 लाख 38 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से कुत्तों को पकड़ने के उपकरण, उनके रहने की व्यवस्था, उपचार, ऑपरेशन, दवाइयों और रिकवरी से जुड़ी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द ही शेल्टर होम के निर्माण और प्रारंभिक व्यवस्थाओं का कार्य शुरू किया जाएगा। आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने डॉग शेल्टर होम बनाने का निर्णय लिया है। इस शेल्टर होम में शहर के विभिन्न इलाकों से कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से रखा जाएगा। इसके साथ ही कुत्तों का बधियाकरण कराकर उनकी संख्या को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।
-
बड़ी संख्या में कुत्तों को रखने की होगी व्यवस्था
डॉग शेल्टर होम में एक समय में बड़ी संख्या में कुत्तों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुत्तों को पकड़कर यहां लाया जाएगा। यहां कुत्तों का वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य परीक्षण और बधियाकरण किया जाएगा। इलाज और रिकवरी के बाद उन्हें निर्धारित नियमों के अनुसार रखा जाएगा या सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाएगा। डॉग शेल्टर होम बनने से शहर में कुत्तों के काटने की घटनाओं में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। लंबे समय से लोग इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे।
-
वर्जन
डॉग शेल्टर होम के लिए गरीब नगर में जमीन चिह्नित की जा चुकी है। कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में लाया जाएगा और उनकी देखभाल के साथ बधियाकरण कराया जाएगा।-सुमित शर्मा, सचिव, नगर पालिका धारूहेड़ा।