{"_id":"6939b4c714da1f0adc0996ae","slug":"school-students-were-made-aware-under-the-drug-free-rewari-campaign-rewari-news-c-198-1-rew1001-230200-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नशा मुक्त रेवाड़ी अभियान के तहत स्कूली छात्रों को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नशा मुक्त रेवाड़ी अभियान के तहत स्कूली छात्रों को किया जागरूक
विज्ञापन
फोटो: 17रेवाड़ी। बलवाड़ी स्कूल में नशा और साइबर अपराधों से दूर रहने की शपथ लेते विद्यार्थी। स
विज्ञापन
रेवाड़ी। गांव मायण और बलवाड़ी के राजकीय स्कूल में बुधवार को निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को नशा व अपराध के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने बताया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों का सबसे बड़ा दुश्मन है।
विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा गया कि वे अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेल और सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। टीम ने विद्यार्थियों को गांव में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
नशा मुक्ति टीम ने जीवन को हां कहो, नशे को ना कहो का नारा देते हुए सभी को नशा मुक्त रेवाड़ी बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। साथ ही साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे पर भी जागरूक किया गया।
विद्यार्थियों को बताया गया कि ओटीपी, पासवर्ड जैसी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें और ऑनलाइन सतर्कता बरतें। कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट व संकेतों का पालन करने पर जोर दिया गया।
निरीक्षक रामपाल ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या नशे से जुड़ी जानकारी तुरंत 112 या मानस हेल्पलाइन 1933 पर दें। पुलिस ने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। अंत में सभी विद्यार्थियों ने नशा और साइबर अपराधों से दूर रहने की शपथ ली।
Trending Videos
विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा गया कि वे अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेल और सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। टीम ने विद्यार्थियों को गांव में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
नशा मुक्ति टीम ने जीवन को हां कहो, नशे को ना कहो का नारा देते हुए सभी को नशा मुक्त रेवाड़ी बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। साथ ही साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे पर भी जागरूक किया गया।
विद्यार्थियों को बताया गया कि ओटीपी, पासवर्ड जैसी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें और ऑनलाइन सतर्कता बरतें। कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट व संकेतों का पालन करने पर जोर दिया गया।
निरीक्षक रामपाल ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या नशे से जुड़ी जानकारी तुरंत 112 या मानस हेल्पलाइन 1933 पर दें। पुलिस ने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। अंत में सभी विद्यार्थियों ने नशा और साइबर अपराधों से दूर रहने की शपथ ली।