{"_id":"69010ee98448199f9f0db294","slug":"the-character-of-shri-krishna-the-glory-of-shiva-and-the-glory-of-ganeshji-were-described-rewari-news-c-198-1-rew1001-228084-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: श्रीकृष्ण चरित्र, शिव महिमा व गणेशजी की महिमा का वर्णन किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: श्रीकृष्ण चरित्र, शिव महिमा व गणेशजी की महिमा का वर्णन किया
विज्ञापन
विज्ञापन
कोलाई। गांव लिलोढ में ग्रामवासियों और शिव भगत मंदिर कमेटी के सहयोग से चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथावाचक पंडित शारदानंदन मिश्र ने राम अवतार, श्रीकृष्ण चरित्र, शिव महिमा व गणेशजी की महिमा का वर्णन किया।
शिव महिमा शिव पुराण शिवलिंग की कथा पार्थिव शिवलिंग की महिमा बारे विस्तार से बताया। इसके अलावा धर्म, ज्ञान और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि इस धरती पर कल्याण के लिए शिवपुराण से श्रेष्ठ कोई साधन नहीं है। इसके श्रवण या पठन से पापी और दुराचारी भी शुद्ध हो सकते हैं।
महाराज शारदानंदन ने कहा कि मनुष्य के उद्धार के लिए धर्म और ज्ञान से बड़ा कोई विकल्प नहीं है। जो धर्म को नहीं मानते, वे अधर्मी और अशुद्ध होते हैं। उन्होंने भक्तों को शिवपुराण के महत्व के बारे में बताया और कहा कि इसके श्रवण या पठन से जीवन में कल्याण संभव है।
शिव महिमा शिव पुराण शिवलिंग की कथा पार्थिव शिवलिंग की महिमा बारे विस्तार से बताया। इसके अलावा धर्म, ज्ञान और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि इस धरती पर कल्याण के लिए शिवपुराण से श्रेष्ठ कोई साधन नहीं है। इसके श्रवण या पठन से पापी और दुराचारी भी शुद्ध हो सकते हैं।
महाराज शारदानंदन ने कहा कि मनुष्य के उद्धार के लिए धर्म और ज्ञान से बड़ा कोई विकल्प नहीं है। जो धर्म को नहीं मानते, वे अधर्मी और अशुद्ध होते हैं। उन्होंने भक्तों को शिवपुराण के महत्व के बारे में बताया और कहा कि इसके श्रवण या पठन से जीवन में कल्याण संभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन