{"_id":"69387e55afde49dacb006ee3","slug":"the-demand-for-quilts-and-mattresses-has-increased-due-to-the-increasing-cold-rewari-news-c-198-1-fth1001-230126-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बढ़ती ठंड से रजाई और गद्दे की मांग बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बढ़ती ठंड से रजाई और गद्दे की मांग बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
भाड़ावास मार्ग पर रूई का वजन करता कारीगर। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। ठंड बढ़ते ही रजाई और गद्दे के कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है। दुकानों पर ग्राहक जरूरत के हिसाब से रजाई और गद्दे की खरीदारी कर रहे हैं।
ठंड से रजाई, गद्दे और कंबलों की मांग तेजी से बढ़ गई। शहर के विभिन्न इलाकों में रजाई व गद्दा बनाने वाले कारीगर व्यस्त हैं। कुछ दिनों तक मौसम सामान्य था लेकिन अब तापमान गिरते ही बिक्री में उछाल आ गया है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने पहले ही स्टॉक कर लिया था।
बाजार में रजाइयों के दाम वजन के हिसाब से तय किए जा रहे हैं। 2 किलो रजाई 700 से 750 रुपये, साढ़े 3 किलो रजाई 850 रुपये से 900 रुपये, 4 किलो रजाई 1250 रुपये से साढ़े 1300 रुपये और 5 किलो रजाई 1600 रुपये में उपलब्ध हैं। ऊनी और कॉटन की रजाइयों की मांग इस समय सबसे ज्यादा है।
कारीगरों का कहना है कि मौसम को देखते हुए उन्होंने पहले ही मोटे गद्दे, ऊनी रजाइयां और कंबल तैयार कर लिए थे ताकि अचानक बढ़ी मांग को पूरा किया जा सके। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है जिससे बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है। फिलहाल बाजारों में रौनक लौट आई है और इस सीजन से अच्छी कमाई की आस है।
इंसेट
रुकी बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी
रुई कारोबारी राजू ने बताया कि अब ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। बढ़ती सर्दी के साथ आने वाले दिनों में कारोबार में और तेजी आने की उम्मीद है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दामों में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि मांग बढ़ने पर इजाफा संभव है। पिछले कुछ दिनों में बिक्री में करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कारोबारी अखिल ने बताया कि सर्दी का मौसम खुशियों का मौसम है क्योंकि इस दौरान ऑर्डर लगातार बढ़ती रहती है। अभी 50 से अधिक ऑर्डर हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
रजाइयों के दाम वजन के हिसाब से तय :
वजन (किलो)-- कीमत
2 किलो-- -700 से 750 रुपये
3.5 किलो-- 850 से 900 रुपये
4 किलो-- 1250 से 1350 रुपये
5 किलो-- 1500 से 1600 रुपये
Trending Videos
ठंड से रजाई, गद्दे और कंबलों की मांग तेजी से बढ़ गई। शहर के विभिन्न इलाकों में रजाई व गद्दा बनाने वाले कारीगर व्यस्त हैं। कुछ दिनों तक मौसम सामान्य था लेकिन अब तापमान गिरते ही बिक्री में उछाल आ गया है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने पहले ही स्टॉक कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में रजाइयों के दाम वजन के हिसाब से तय किए जा रहे हैं। 2 किलो रजाई 700 से 750 रुपये, साढ़े 3 किलो रजाई 850 रुपये से 900 रुपये, 4 किलो रजाई 1250 रुपये से साढ़े 1300 रुपये और 5 किलो रजाई 1600 रुपये में उपलब्ध हैं। ऊनी और कॉटन की रजाइयों की मांग इस समय सबसे ज्यादा है।
कारीगरों का कहना है कि मौसम को देखते हुए उन्होंने पहले ही मोटे गद्दे, ऊनी रजाइयां और कंबल तैयार कर लिए थे ताकि अचानक बढ़ी मांग को पूरा किया जा सके। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है जिससे बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है। फिलहाल बाजारों में रौनक लौट आई है और इस सीजन से अच्छी कमाई की आस है।
इंसेट
रुकी बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी
रुई कारोबारी राजू ने बताया कि अब ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। बढ़ती सर्दी के साथ आने वाले दिनों में कारोबार में और तेजी आने की उम्मीद है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दामों में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि मांग बढ़ने पर इजाफा संभव है। पिछले कुछ दिनों में बिक्री में करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कारोबारी अखिल ने बताया कि सर्दी का मौसम खुशियों का मौसम है क्योंकि इस दौरान ऑर्डर लगातार बढ़ती रहती है। अभी 50 से अधिक ऑर्डर हैं।
रजाइयों के दाम वजन के हिसाब से तय :
वजन (किलो)
2 किलो
3.5 किलो
4 किलो
5 किलो