{"_id":"694836986db3733d890218e5","slug":"there-is-no-other-example-like-the-sacrifice-of-the-four-sahibzadas-in-the-whole-world-dinesh-rewari-news-c-198-1-rew1001-230774-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"चार साहिबजादों के बलिदान जैसी दूसरी मिसाल पूरी दुनिया में नहीं मिलती : दिनेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चार साहिबजादों के बलिदान जैसी दूसरी मिसाल पूरी दुनिया में नहीं मिलती : दिनेश
विज्ञापन
पंजाबी धर्मशाला में आयोजित संगोष्ठी में एक मंच पर आए लोग। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
रेवाड़ी। पंजाबी धर्मशाला में हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में चार साहिबजादों का बलिदान नमन कर रहा हिंदुस्तान नाम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशियाना वृद्धाश्रम के प्रधान दिनेश राजपाल, प्रमुख चिकित्सक डॉ. आत्मप्रकाश यादव रहे।
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर, दशमेश गुरु गोविंद सिंह व उनके चार साहिबजादों के बलिदान की मिसाल पूरी दुनिया में नहीं मिलती।
पंजाबी मार्केट कॉम्प्लेक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान सरदार बलबीर सिंह मल्होत्रा, गुरु तेग बहादुर शहीदी जत्थे के संयोजक सरदार कश्मीर सिंह, शिक्षाविद डॉक्टर बलबीर सिंह व संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में 27 दिसंबर तक के समय को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
महिला प्रधान निशा सीकरी ने कहा कि आज आवश्यकता है इन वीर साहिबजादों के इतिहास को घरों में अपने बच्चों को बताने की। इससे स्वाभाविक रूप से अपने बच्चों में वीरता के संस्कार बनेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस कोच डाॅ. सपना यादव ने सभी को सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने के उपयोगी टिप्स दिए।
अर्जुन नगर के नितिन कुमार को उसकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, वक्ता पंकज सैनी, समाजसेवी राजेंद्र गेरा व उपप्रधान हेमंत ग्रोवर को सम्मानित किया।
Trending Videos
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर, दशमेश गुरु गोविंद सिंह व उनके चार साहिबजादों के बलिदान की मिसाल पूरी दुनिया में नहीं मिलती।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाबी मार्केट कॉम्प्लेक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान सरदार बलबीर सिंह मल्होत्रा, गुरु तेग बहादुर शहीदी जत्थे के संयोजक सरदार कश्मीर सिंह, शिक्षाविद डॉक्टर बलबीर सिंह व संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में 27 दिसंबर तक के समय को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
महिला प्रधान निशा सीकरी ने कहा कि आज आवश्यकता है इन वीर साहिबजादों के इतिहास को घरों में अपने बच्चों को बताने की। इससे स्वाभाविक रूप से अपने बच्चों में वीरता के संस्कार बनेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस कोच डाॅ. सपना यादव ने सभी को सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने के उपयोगी टिप्स दिए।
अर्जुन नगर के नितिन कुमार को उसकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, वक्ता पंकज सैनी, समाजसेवी राजेंद्र गेरा व उपप्रधान हेमंत ग्रोवर को सम्मानित किया।