{"_id":"69387decbbd5ee91bd09a583","slug":"two-people-arrested-for-giving-false-information-about-robbery-rewari-news-c-198-1-rew1001-230158-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: लूट की झूठी सूचना देने पर दो लोग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: लूट की झूठी सूचना देने पर दो लोग गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
पकड़े गए दोनों आरोपी। स्रोत : पुलिस
- फोटो : 1
विज्ञापन
भिवाड़ी। पूर्व बिजनेस पार्टनर से हिसाब चुकता करने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश और 15 हजार रुपये की लूट की झूठी सूचना देने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सांथलका क्षेत्र में तेजपाल सिंह निवासी सानोदा ने कंट्रोल रूम में फोन करके शिकायत थी कि 3-4 लड़कों ने उससे मारपीट कर 15 हजार रुपये लूट लिए। उसने एक संदिग्ध की फोटो और मोटरसाइकिल की तस्वीर भी पुलिस को भेजी। थानाधिकारी दारासिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तो तेजपाल के बयानों में विरोधाभास दिखाई दिया। उसने पहले तो कहा कि वह आरोपियों को नहीं जानता लेकिन जांच और फोटो के आधार पर पुलिस ने मुख्य संदिग्ध दिनेश (21) निवासी दौवड़ा (झुन्झुनूं) को बाईपास से हिरासत में ले लिया। साथ ही तेजपाल को भी काबू कर लिया है।
पूछताछ में दिनेश ने खुलासा किया कि वह और तेजपाल पहले एक मॉल के पास रेस्टोरेंट में साझेदार थे। तेजपाल पर उसका 50 हजार रुपये बकाया है, जो उसने फोन पे से दिया था। सोमवार दोपहर सांथलका में दोनों की मुलाकात हुई। हिसाब मांगने पर तेजपाल ने गाली-गलौज की और धमकी दी कि यदि फोन लिया तो झूठी लूट की रिपोर्ट लिखवा देगा। कोई मारपीट या लूट नहीं हुई थी।
जब पुलिस ने तेजपाल को थाने बुलाया तो वह पहले टालता रहा और बोला कि गलतफहमी में शिकायत कर दी, पैसे कोट की जेब में ही हैं। थाने लाने पर दोनों आमने-सामने आए तो सारा सच सामने आ गया। दोनों पूर्व पार्टनर निकले। तेजपाल ने बदला लेने के लिए झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी।
दोनों झगड़ा करने, गाली-गलौज करने और मरने-मारने पर उतारू हो गए जिससे इलाके में शांति भंग होने की स्थिति बन गई। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
Trending Videos
सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सांथलका क्षेत्र में तेजपाल सिंह निवासी सानोदा ने कंट्रोल रूम में फोन करके शिकायत थी कि 3-4 लड़कों ने उससे मारपीट कर 15 हजार रुपये लूट लिए। उसने एक संदिग्ध की फोटो और मोटरसाइकिल की तस्वीर भी पुलिस को भेजी। थानाधिकारी दारासिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तो तेजपाल के बयानों में विरोधाभास दिखाई दिया। उसने पहले तो कहा कि वह आरोपियों को नहीं जानता लेकिन जांच और फोटो के आधार पर पुलिस ने मुख्य संदिग्ध दिनेश (21) निवासी दौवड़ा (झुन्झुनूं) को बाईपास से हिरासत में ले लिया। साथ ही तेजपाल को भी काबू कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में दिनेश ने खुलासा किया कि वह और तेजपाल पहले एक मॉल के पास रेस्टोरेंट में साझेदार थे। तेजपाल पर उसका 50 हजार रुपये बकाया है, जो उसने फोन पे से दिया था। सोमवार दोपहर सांथलका में दोनों की मुलाकात हुई। हिसाब मांगने पर तेजपाल ने गाली-गलौज की और धमकी दी कि यदि फोन लिया तो झूठी लूट की रिपोर्ट लिखवा देगा। कोई मारपीट या लूट नहीं हुई थी।
जब पुलिस ने तेजपाल को थाने बुलाया तो वह पहले टालता रहा और बोला कि गलतफहमी में शिकायत कर दी, पैसे कोट की जेब में ही हैं। थाने लाने पर दोनों आमने-सामने आए तो सारा सच सामने आ गया। दोनों पूर्व पार्टनर निकले। तेजपाल ने बदला लेने के लिए झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी।
दोनों झगड़ा करने, गाली-गलौज करने और मरने-मारने पर उतारू हो गए जिससे इलाके में शांति भंग होने की स्थिति बन गई। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।