{"_id":"694835448d5d679ced0986d3","slug":"usha-won-the-first-prize-by-maintaining-the-posture-for-the-longest-time-among-150-women-rewari-news-c-198-1-rew1001-230792-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: उषा ने 150 महिलाओं के बीच सबसे लंबे समय तक आसन बनाए रख जीता प्रथम पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: उषा ने 150 महिलाओं के बीच सबसे लंबे समय तक आसन बनाए रख जीता प्रथम पुरस्कार
विज्ञापन
प्रतियोगिता के दौरान एकत्रित हुए खिलाड़ी व अभिभावक। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
भिवाड़ी। भारतीय योग संस्थान की तरफ से भिवाड़ी में महिला शक्ति योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शीला चौहान ने किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर रूप सिंह ने कार्यक्रम में योग साधना के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वृक्षासन में पायल, नीतू और संध्या ने एक टांग पर पूरे 8 मिनट तक आसन बनाए रखा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। तीनों को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कोणासन में उषा ने 150 महिलाओं के बीच सबसे लंबे समय तक आसन बनाए रखकर प्रथम पुरस्कार जीता। अकर्ण धनुरासन में मीनाक्षी त्यागी और रीना ने इस कठिन आसन को लंबे समय तक करके संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। रन फॉर फन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर विमल, द्वितीय संध्या रावत व तृतीय नीतू रानी रही।
वही बच्चों के वर्ग में प्रथम स्थान पर नव्या, द्वितीय इशू, तृतीय स्थान पर सेम रही। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर महेंद्र पाल, द्वितीय वीरी और तृतीय स्थान पर कृष्ण रहे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 78 वर्षीय योग साधक प्रताप सिंह रहे जिन्होंने अपनी उम्र ग्रुप में 400 मीटर रेस कम समय में पूरी करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री हरभजन सिंह, जिला संगठन मंत्री महेंद्र पाल, वीर सिंह, अंजली गुप्ता और रूपा दुबे ने योग टीम के साथ मिलकर किया।
Trending Videos
कार्यक्रम में वृक्षासन में पायल, नीतू और संध्या ने एक टांग पर पूरे 8 मिनट तक आसन बनाए रखा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। तीनों को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोणासन में उषा ने 150 महिलाओं के बीच सबसे लंबे समय तक आसन बनाए रखकर प्रथम पुरस्कार जीता। अकर्ण धनुरासन में मीनाक्षी त्यागी और रीना ने इस कठिन आसन को लंबे समय तक करके संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। रन फॉर फन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर विमल, द्वितीय संध्या रावत व तृतीय नीतू रानी रही।
वही बच्चों के वर्ग में प्रथम स्थान पर नव्या, द्वितीय इशू, तृतीय स्थान पर सेम रही। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर महेंद्र पाल, द्वितीय वीरी और तृतीय स्थान पर कृष्ण रहे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 78 वर्षीय योग साधक प्रताप सिंह रहे जिन्होंने अपनी उम्र ग्रुप में 400 मीटर रेस कम समय में पूरी करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री हरभजन सिंह, जिला संगठन मंत्री महेंद्र पाल, वीर सिंह, अंजली गुप्ता और रूपा दुबे ने योग टीम के साथ मिलकर किया।