{"_id":"694453987c21818e0305b42f","slug":"a-10-bed-hdu-high-dependency-unit-for-pediatric-cancer-patients-has-been-inaugurated-rohtak-news-c-17-roh1020-780153-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: बाल कैंसर रोगियों के लिए 10 बेड के एचडीयू का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: बाल कैंसर रोगियों के लिए 10 बेड के एचडीयू का शुभारंभ
विज्ञापन
48...पीजीआई में एचडीयू के शुभारंभ पर बीमार बच्चे का हाल जानते कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल, साथ हैं
विज्ञापन
रोहतक। बच्चे मासूम होते हैं और वे हमेशा अपनी मस्ती में रहते हैं, उन्हें नहीं पता होता कि बीमारी क्या होती है, ऐसे में यदि बच्चे को कैंसर या ब्लड कैंसर जैसी भयावह बीमारी हो जाए तो परिजनों के ऊपर किसी पहाड़ टूटने से कम नहीं होता। हर मां-बाप का प्रयास होता है कि बच्चे को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले और वे उसे जल्द ठीक करवाकर घर ले जाएं।
मरीजों की इसी जरूरत को देखते हुए संस्थान में बाल कैंसर रोगियों के लिए 10 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) शुरू की गई है। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल का। वह वीरवार को शिशु रोग विभाग में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल की ओर से कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए तैयार करवाए गए एचडीयू का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय नित नए आयाम स्थापित करवा रहा है। सरकार के मार्गदर्शन से शुरू होने वाले इस 10 बेड के एचडीयू से पूरे प्रदेश के बाल कैंसर रोगियों को राहत मिलेगी। निदेशक डाॅ. एसके सिंघल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर शिशु को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए वे प्रयासरत हैं।
Trending Videos
मरीजों की इसी जरूरत को देखते हुए संस्थान में बाल कैंसर रोगियों के लिए 10 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) शुरू की गई है। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति डाॅ. एचके अग्रवाल का। वह वीरवार को शिशु रोग विभाग में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल की ओर से कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए तैयार करवाए गए एचडीयू का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय नित नए आयाम स्थापित करवा रहा है। सरकार के मार्गदर्शन से शुरू होने वाले इस 10 बेड के एचडीयू से पूरे प्रदेश के बाल कैंसर रोगियों को राहत मिलेगी। निदेशक डाॅ. एसके सिंघल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर शिशु को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए वे प्रयासरत हैं।