{"_id":"69388f23314cc4158707b821","slug":"a-labourer-couple-returned-rs-1-lakh-that-a-shopkeeper-had-lost-rohtak-news-c-17-roh1019-775514-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: श्रमिक दंपती ने दुकानदार के गिरे एक लाख रुपये लौटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: श्रमिक दंपती ने दुकानदार के गिरे एक लाख रुपये लौटाए
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:35 AM IST
विज्ञापन
29-महिला राजेश्वरी दुकानदार चिन्नोट कॉलोनी निवासी पवन को एक लाख रुपये की राशि सौंपते हुए। स्रो
विज्ञापन
रोहतक। श्रमिक दंपती ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस के माध्यम से पुरानी आईटीआई के नजदीक सीआईए प्रथम ऑफिस के सामने दुकानदार के गिरे एक लाख रुपये लौट दिए।
सीआईए प्रथम प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि चिन्नोट कॉलोनी निवासी पवन कुमार ने कॉलोनी में ही दुकान की है। साथ ही परिचित लोगों के साथ मिलकर कमेटी डालते हैं। कमेटी के आए एक लाख रुपये जेब में डालर वह मंगलवार सुबह गाय को रोटी डालने के लिए पुरानी आईटीआई के पास गए थे।
सीआईए प्रथम के कार्यालय के सामने रुपये गिर गए। सड़क से गुजर रहीं यूपी निवासी राजेश्वरी व उनके पति मिश्री ने पैसे उठाकर नजदीक सीआईए प्रथम को सौंप दिए। बताया कि ये राशि सड़क पर पड़ी थी।
एएसआई विनोद दलाल ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसी बीच पवन पैसे ढूंढते हुए आ गए। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद राशि पवन को दे दी। साथ ही महिला राजेश्वरी व उसके पति की ईमानदार की प्रशंसा की।
Trending Videos
सीआईए प्रथम प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि चिन्नोट कॉलोनी निवासी पवन कुमार ने कॉलोनी में ही दुकान की है। साथ ही परिचित लोगों के साथ मिलकर कमेटी डालते हैं। कमेटी के आए एक लाख रुपये जेब में डालर वह मंगलवार सुबह गाय को रोटी डालने के लिए पुरानी आईटीआई के पास गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीआईए प्रथम के कार्यालय के सामने रुपये गिर गए। सड़क से गुजर रहीं यूपी निवासी राजेश्वरी व उनके पति मिश्री ने पैसे उठाकर नजदीक सीआईए प्रथम को सौंप दिए। बताया कि ये राशि सड़क पर पड़ी थी।
एएसआई विनोद दलाल ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसी बीच पवन पैसे ढूंढते हुए आ गए। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद राशि पवन को दे दी। साथ ही महिला राजेश्वरी व उसके पति की ईमानदार की प्रशंसा की।